Sara Ali Khan को जबरदस्ती Kiss करती दिखीं Shehnaaz Gill, इंटरनेट पर वायरल हुआ मजेदार वीडियो
Sara Ali Khan Shehnaaz Gill Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने शहनाज गिल के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं.

Shehnaaz Gill-Sara Ali Khan Video: जब बी-टाउन की दो चुलबुली हसीनाएं मिलेंगी तो धमाल तो होगा ही. ऐसा हम नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा शहनाज गिल और सारा अली खान का लेटेस्ट वीडियो कह रहा है. जल्द ही सारा ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) फेम शहनाज के शो ‘देसी वाइब्स विद शहनाज गिल’ (Desi Vibes With Shehnaaz Gill) में आएंगी. दोनों ने एक मस्ती भरा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.
सारा ने शहनाज के साथ खेला गेम
सारा अली खान ने शहनाज गिल के साथ ‘देसी वाइब्स’ से एक वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है. सारा ने शहनाज के साथ अपना फेवरेट गेम ‘नॉक नॉक’ खेला. वीडियो में देखा जा सकता है कि पर्दे के पीछे छुपी सारा को बुलाने के लिए शहनाज ‘नॉक नॉक’ करती हैं. इस पर सारा ‘कुंडी मत खटकाओ राजा सीधे अंदर आओ राजा’ गाना गाने लगती हैं. इसके बाद शहनाज पर्दा लगाकर सारा को किस करने लगती हैं. पर्दे से बाहर निकलते ही शहनाज कहती हैं कि उनकी लिपस्टिक खराब हो गई है. सारा शॉक हो जाती हैं.
लोगों को पसंद आ रही सारा-शहनाज की बॉन्डिंग
इस दौरान सारा अली खान पिंक कलर की वन शोल्डर थाई-हाई स्लिट ड्रेस में बेहद ग्लैमरस लग रही हैं. उन्होंने पोनी टेल के साथ अपनी लटों को बाहर निकालकर अपने लुक को पूरा किया है. बोल्ड आईज और न्यूड मेकअप में वह बेहद ग्लैमरस लग रही हैं. वहीं, शहनाज गिल रेड कलर की ड्रेस में स्टनिंग लग रही हैं. उन्होंने स्लीक बन और न्यूड मेकअप से अपने लुक को पूरा किया. दोनों का ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आया है, धड़ल्ले से वायरल हो गया. लोगों को उनकी बॉन्डिंग बहुत ही पसंद आ रही है.
View this post on Instagram
बता दें कि, सारा अली खान जल्द ही ‘गैसलाइट’ (Gaslight) में दिखाई देंगी. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘डिज्नी प्लस हॉटस्टार’ पर 31 मार्च 2023 को रिलीज होगी. फिल्म में सारा के साथ विक्रांत मेसी (Vikrant Massey) और चित्रांगदा सिंह (Chitrangada Singh) लीड रोल में हैं.
यह भी पढ़ें- वेडिंग बैश में Shah Rukh Khan को देख बेहद खुश हो गई थीं दुल्हन Alanna Panday, गले लगाकर किंग खान से कही थी ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

