बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह एक प्लेन में सवार हैं और बीच की सीट पर बैठी हैं और अपनी और अपने दोस्तों का वीडियो रिकॉर्ड कर रही हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में जॉनी वॉकर पर फिल्माया गया मशहूर गाना 'तेल मालिश' सुनाई दे रहा है.
इस वीडियो की खास बात सारा अली खान का लुक है. जिस दौरान इस वीडियो को रिकॉर्ड किया गया था उस वक्त सारा काफी हेल्दी नजर आ रही हैं. सारा के आज के लुक से इस वीडियो में उनके तब के लुक की तुलना करें तो दोनों में जमीन-आसमान का फर्क नजर आएगा.
वीडियो के कैप्शन में सारा ने अपने अदंर आए इस बदलाव के लिए ट्रेनर नम्रता पुरोहित को क्रेडिट दिया है.
अक्षय ने आमिर की फिल्म के लिए बढ़ाई 'बच्चन पाण्डेय' की डेट, मिस्टर परफेक्शनिस्ट बोले शुक्रिया
आपको बता दें कि सारा ने बॉलीवुड में डेब्यू से पहले अपना काफी वजन कम किया. कई बार वो लोगों को ये बता चुकी हैं कि कुछ असंभव नहीं है. अब सारा अली खान लगातार जिम जाती हैं और खुद को फिट रखती हैं. सारी की पुरानी तस्वीर के साथ लेटेस्ट लुक देखने के बाद आप यही कहेंगे कि वाकई उन्होंने काफी मेहनत की है.
सारा को आखिरी बार 'सिम्बा' में देखा गया था और फिलहाल वह इम्तियाज अली की फिल्म 'लव आजकल 2' की रिलीज की तैयारी कर रही हैं. इस फिल्म में वह कार्तिक आर्यन के साथ काम करते नजर आएंगी. इसके साथ ही सारा डेविड धवन की फिल्म 'कुली नंबर वन' की रीमेक की भी शूटिंग में व्यस्त हैं.
क्लाइमेट इमर्जेंसी पर रोईं दिया मिर्जा, आंसू पोछने के लिए टिश्यू पेपर लेने से भी मना किया