Sara Ali Khan ने शेयर की शिवलिंग पर जल चढ़ाते हुए तस्वीरें, ट्रोलर्स को ऐसे दिया करारा जवाब
Sara Ali Khan: सारा अली खान ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर से अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. सारा को अक्सर उनके धार्मिक मान्याताओं को लेकर ट्रोल किया जाता है. इस पर सारा ने अब खुलकर बात की है.
Sara Ali Khan in Ujjain: एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'जरा हटके, जरा बचके' के प्रमोशन के लिए देश के अलग-अलग जगहों पर जा रही हैं. इतना ही नहीं, प्रमोशन के अलावा वह मंदिरों में जाकर पूजा-पाठ कर अपनी फिल्म की सफलता की दुआ भी मांग रही हैं. हाल ही में वह उज्जैन के महाकाल मंदिर गई थीं, और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर वहां की तस्वीरें भी शेयर की थीं. हालांकि इसके बाद लोग उन्हें ट्रोल करने लगे. अब सारा ने इन ट्रोल्स पर जवाब दिया है.
अपनी फिल्म के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि वह अपने काम को बहुत गंभीरता से लेती हैं और अपनी एक्टिंग परफॉर्मेंस पर लोगों के विचारों का सम्मान भी करती हैं, लेकिन उनकी कुछ मान्यताएं हैं, जो उनकी अपनी हैं और जिनका वह बहुत आदर करती हैं. उन्होंने कहा कि वह सारे धार्मिक स्थलों पर जाती हैं, चाहे वह अजमेर शरीफ हो, बंगला साहिब हो या महाकाल- वह सब जगह समान आस्था के साथ जाती हैं.
ट्रोलर्स को सारा का जवाब
सारा फिल्म के अपने को-स्टार विक्की कौशल के साथ कई धार्मिक स्थलों पर जाती नजर आ रही हैं. वह इंस्टाग्राम पर प्रमोशन की तस्वीरों के साथ-साथ धार्मिक स्थलों की तस्वीरें भी पोस्ट कर रही हैं. सारा का कहना है कि लोग उनके बारे में चाहे कुछ भी कहें, लेकिन वह सकारात्मक ऊर्जा में यकीन करती हैं.
View this post on Instagram
सारा ने हाल ही में महादेव मंदिर से भी अपनी तस्वीरें शेयर की थी. इस पर भी उनकी काफी आलोचना की गई थी. बुधवार को सारा ने मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वेर मंदिर में शिवलिंग पर जल चढ़ाया था. साथ ही उन्होंने भस्म आरती में भी हिस्सा लिया था. इस मौके पर सारा ने गुलाबी साड़ी पहनी थी.
2 जून को रिलीज होगी फिल्म
सारा और विक्की की फिल्म 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हाल ही में सारा cannes फिल्म फेस्टिवल में भी नजर आई थीं. इसके अलावा वह आदित्य रॉय कपूर, नीना गुप्ता, अनुपम खेर, पंकज त्रिपाठी संग 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में भी नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें: