Sara Ali Khan शूटिंग के दौरान हुईं घायल, नाक पर लगी चोट, वीडियो बनाकर खुद दिखाया जख्म
सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने वीडियो के कैप्शन को सीरियस नहीं बल्कि फन के लिए लिखा है क्योंकि उनकी नाक पर चोट लग गई है.सारा ने वीडियो में अपनी नाक पर लगे घाव को भी दिखाया है.
![Sara Ali Khan शूटिंग के दौरान हुईं घायल, नाक पर लगी चोट, वीडियो बनाकर खुद दिखाया जख्म Sara Ali Khan shares video on social media, said Sorry Ammi Abba Naak Kaat Di maine Sara Ali Khan शूटिंग के दौरान हुईं घायल, नाक पर लगी चोट, वीडियो बनाकर खुद दिखाया जख्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/03/c370fcbee23a478457072774b8889c72_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sara Ali Khan Injured: बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसके साथ उन्होंने एक कैप्शन लिखा है और अपने माता-पिता से माफी भी मांगी है. सारा ने लिखा, सॉरी अम्मी अब्बा, नाक काट दी मैंने. वैसे आपको बता दें कि सारा ने इस कैप्शन को सीरियस नहीं बल्कि फन के लिए लिखा है क्योंकि उनकी नाक पर चोट लग गई है.सारा ने वीडियो में अपनी नाक पर लगे घाव को भी दिखाया है. आपको बता दें कि सारा पिछले दिनों से फिल्म अतरंगी रे की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार और साउथ सुपरस्टार धनुष नज़र आएंगे. आनंद एल राय निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल ही पूरी होनी थी लेकिन कोरोना लॉकडाउन के चलते ऐसा हो ना सका और अब फिल्म की शूटिंग निपटाई जा रही है.
View this post on Instagram
इसके अलावा सारा पिछले दिनों असम में एक डाक्यूमेंट्री फिल्म की शूटिंग में बिज़ी थीं जो कि असम पुलिस कमांडों बटालियन-वीरांगना पर आधारित है. वैसे, सारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपनी फिटनेस से जुड़े कई वीडियो शेयर करती रहती हैं. उनके वर्कआउट वीडियो काफी वायरल होते हैं. इसके अलावा सारा का पिछले दिनों एक फोटोशूट भी वायरल हुआ था जिसमें वह ब्लैक ड्रेस में कमाल के पोज़ देती नज़र आई थीं.
आपको बता दें कि सारा पिछले साल कुली नंबर 1 जैसी फिल्म में नज़र आई थीं जो कि फ्लॉप साबित हुई थी. इससे पहले सारा ने फिल्म केदारनाथ से 2018 में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके को-स्टार सुशांत सिंह राजपूत थे. इसके बाद सारा सिंबा, लव आज कल में भी नज़र आई थीं. सारा बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और एक्ट्रेस अमृता सिंह की बेटी हैं. सारा जब काफी छोटी थीं तब ही उनके पेरेंट्स का तलाक हो गया था. तलाक के बाद सारा और उनके भाई इब्राहिम की कस्टडी अमृता सिंह को मिली.
ये भी पढ़ें:
कामाख्या मंदिर में आशीर्वाद लेने पहुंचीं Sara Ali Khan, कुछ लोगों ने धर्म को लेकर कर दिया ट्रोल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)