जानिए सारा अली खान ने करीना, सैफ और शर्मिला टैगोर से क्या कुछ सीखा
डेब्यू फिल्म 'केदारनाथ' के ट्रेलर लॉन्चिंग इवेंट पर सारा अली खान से सैफ अली खान,करीना कपूर खान और उनकी दादी शर्मिला टैगोर से जुड़े सवाल किए गए जिनका उन्होंने काफी बेबाकी से जवाब दिया है.
Kedarnath Trailer: मुस्लिम लड़का और हिन्दू लड़की की प्रेम कहानी है 'केदारनाथ'
'केदारनाथ' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान आज जब सारा अली खान से पूछा गया कि उन्होंने करीना कपूर खान (अपने पिता सैफ अली की दूसरी पत्नी) से क्या कुछ सीखा तो उन्होंने कहा, "प्रोफेशनलिज्म".
पिता सैफ़ से सीखने का सवाल पर सारा ने कहा , " इतिहास". और जब अपनी दादी शर्मिला टैगोर से कुछ सीखने की बात पूछी गई तो सारा ने तपाक से कहा, "पॉलिटिक्स".
सारा ने बताया उनकी मां अमृता सिंह और पिता ने उन्हें ताक़ीद दी थी कि वो पहले अपनी पढ़ाई पूरी करें और फिर फिल्मों में कदम रखने के बारे में सोचें. सारा ने कहा कि जब उनके पास 'केदारनाथ' की स्क्रिप्ट आई, तो उन्होंने फौरन हामी भर दी और ऐसे में फिल्म में काम करने के लिए अपनी पढ़ाई जल्दी-जल्दी पूरी की.
In Pics:'केदारनाथ' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में बेहद खूबसूरत अंदाज में नज़र आईं सारा अली खान
In Pics:'केदारनाथ' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में बेहद खूबसूरत अंदाज में नज़र आईं सारा अली खान करने आए हैं. सारा ने आगे कहा, " मैंने 'धड़क' देखी है. फिल्म में जाह्नवी कपूर ने बहुत अच्छा काम किया है. मैं उम्मीद करती हूं है कि लोग जाह्नवी की तरह मुझे भी स्वीकार करें." सारा अली खान ने अपने पहले को-स्टार सुशांत सिंह राजपूत की तारीफ करते हुए कहा कि सेट पर एक्टिंग के दौरान सुशांत ने तमाम तरह से उनकी मदद की.
2013 में उत्तराखंड के केदारनाथ में आयी भीषण बाढ़ की पृष्ठभूमि भूमि पर बनी फिल्म 'केदारनाथ' में सारा ने एक हिंदू लड़की और सुशांत सिंह राजपूत एक मुस्लिम लड़के के रोल में हैं. अब कहानी को 'लव जिहाद' का नाम देकर इसपर बैन लगाने की मांग की जा रही है. इससे जुड़े विवाद पर डायरेक्टर अभिषेक कपूर और निर्माता रॉनी स्क्रूवाला ने कहा कि फिल्म में कुछ भी विवादास्पद नहीं है और फिल्म देखने के बाद तमाम लोगों को इसके बारे में अच्छे से पता चला जायेगा.