नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म 'केदरानाथ' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है. ये फिल्म शूटिंग के समय से ही काफी चर्चाओं में रही है. दर्शकों के लिए ये फिल्म कई मायनों में खास है. पहला तो इस फिल्म में केदारनाथ आपदा की कहानी द‍िखाई जाएगी क्‍योंकि ये उसी वक्‍त पैदा हुई एक प्रेम कहानी पर आधारित है. दूसरा ये कि इस फिल्म में सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान डेब्यू कर रही हैं. तीसरा कारण है फिल्म को लेकर उठे कई विवाद जिनके कराण फिल्म की रिलीज डेट में भी बदलाव हुए.


श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी के बाद सभी सारा के डेब्यू के लिए भी काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फिल्म में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में दिखाई देने वाले हैं. इसमें वो एक खुशमिजाज, कठिन परिश्रम करने वाले मुस्लिम लड़के के किरदार में हैं. ये लड़का अपना घर चलाने के लिए केदारनाथ धाम के यात्रियों के लिए पिट्ठू का काम करता है. वहीं सारा अली खान खूबसूरत हिंदू लड़की के रोल में हैं. फिल्म की कहानी इन्हीं दोनों के बीच केदारनाथ यात्रा के वक्त पनपे प्रेम पर आधारित है.


इस लव स्टोरी को साल 2013 में केदारनाथ में आई भयानक बाढ़ से जोड़कर दिखाया गया है. टीजर के बाद से ही सभी इस फिल्म के ट्रेलर को लेकर काफी एक्साइटेड थे. ऐसे में ट्रेलर की बात करें इसे देखने के बाद साफ है कि फिल्म में भी जबरदस्त विजुअल्स और साउड इफेक्ट को परदे पर उकेरा जाने वाला है. ट्रेलर को देखने के बाद केदाराथ में हुई भीषण तबाही का मंजर हू-ब-हू आखों के सामने नजर आ रहा है.



फिल्म की टैगलाइन है 'लव इज पिलग्रिमऐज' (प्रेम एक तीर्थयात्रा है). वहीं फिल्म की कहानी गौरी कुंड से लेकर केदारनाथ के बीच 14 किलोमीटर के सफर के इर्द गिर्द घूमती है. इस फिल्म पर लव जेहाद को बढावा देने के आरोप लगे हैं. जिसपर मेकर्स ने सआफ कर दिया है कि फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं है. इस दिलचस्‍प प्रेम कहानी को अभिषेक कपूर ने न‍िर्देशन से जीवंत करने की कोश‍िश की है और फ‍िल्‍म बिजनेस के जानकारों ने इसकी अच्छी कमाई की भविष्यवाणी भी कर दी है.


ट्रेड एनालिस्‍ट रोहित जायसवाल ने केदारनाथ की एडवांस बुकिंग रेट को देखते हुए पहले दिन 7 से 9 करोड़ की कमाई का अनुमान लगाया है. हालांकि इस बात में कोई संदेह नहीं रजनीकांत और अक्षय कुमार स्‍टारर 2.0 सिनेमाघरों में टिकी हुई है और इससे केदारनाथ की कमाई पर असर जरूर होगा.





वहीं ट्रेड एनालिस्‍ट सुमित कादेल के अनुसार केदारनाथ पहले दिन 4-5 करोड़ की कमाई ही कर पाएगी. सुमित को इस फ‍िल्‍म की बंपर ओपनिंग पर संदेह है.





फिल्म टिकट बुकिंग साइट के अनुसार पहले दिन इस फिल्म का टिकट कम से कम 70 रुपए में खरीदा जा सकता है.


आपको बता दें कि 45 करोड़ की लागत से बनी फ‍िल्‍म केदारनाथ को करीब 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है. 'केदारनाथ' अकेले शुक्रवार को स‍िनेमाघरों में पहुंच रही है. सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को दो कट्स के साथ यू/ए सर्टिफिकेट देकर पास किया है.