Sara Ali Khan Break Up: 'ब्रेकअप से शुरु हुआ साल' सारा अली खान ने 2020 को बताया मनहूस ईयर
Sara Ali Khan On 2020: बी टाउन की फेमस एक्ट्रेस सारा अली खान ने 2020 को मनहूस साल बताया है. साथ ही सारा अली खान ने अपने ब्रेकअप को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
![Sara Ali Khan Break Up: 'ब्रेकअप से शुरु हुआ साल' सारा अली खान ने 2020 को बताया मनहूस ईयर Sara Ali Khan talk about her break up in 2020 consider bad year read here Sara Ali Khan Break Up: 'ब्रेकअप से शुरु हुआ साल' सारा अली खान ने 2020 को बताया मनहूस ईयर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/05/bb1965d24aff8ea554f534f5946caab81678004585120453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sara Ali Khan On Her Break Up: हिंदी सिनेमा के मशहूर सुपरस्टार सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की बेटी और बी टाउन की फेमस एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं. हाल ही में सारा अली खान ने साल 2020 को खुलकर बात की है. एक्ट्रेस ने बताया है कि गुजरा साल 2020 उनके फिल्मी करियर और निजी जिंदगी के लिए बेहद मनहूस रहा. सारा ने कहा है कि 2020 की शुरुआत में उनका ब्रेकअप भी हुआ था.
2020 सारा के लिए रहा बेहद खराब
सारा अली खान हाल ही में रणवीर अल्लाहबादिया के पोडकास्ट में साल 2020 को लेकर खुलकर बात की है. सारा अली खान ने इश पोडकॉस्ट शो के दौरान कहा है कि- साल 2020 उनके लिए सबसे खराब सालों में से एक रहा है. उस साल की शुरुआत मेरे ब्रेकअप से हुई, इसके बाद फिल्मों का न चलना भी निराशाजनक रहा. इस साल का ज्यादातर समय इंटरनेट पर गुजरा, लव आज कल में खराब परफॉर्मेंस की वजह से मुझे ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा.
कभी-कभी आपको लगता है कि आप इसके लायक हैं, जब सब कुछ बेहद खराब गुजरता है. इंटरनेट पर इतना कुछ झेला और देखा इससे कुछ फर्क नहीं पड़ता. लेकिन आप फिर से दिल तुड़वाएं, थके, घबराए, डरे, 20 लोग अगर पड़ रहे हैं तो क्या फर्क पड़ता है. जब आप अंदर से पहले ही परेशान हों तो इन सब से कोई फर्क नहीं.
View this post on Instagram
कार्तिक आर्यन के साथ जुड़ा सारा का नाम
मालूम हो कि सुपरस्टार कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के साथ सारा अली खान का नाम जुड़ चुका है. ऐसे में सारा के ताजा बयान के बाद ये कयास लग रहे हैं कि 2020 में सारा का ब्रेकअप कार्तिक के साथ हुआ था. इतना ही नहीं साल 2020 में सारा अली खान (Sara Ali Khan) की दो फिल्में 'लव आज कल' और 'कुली नंबर 1' भी बुरी तरह फ्लॉप साबित हुईं थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)