VIDEO: सारा अली खान के बॉलीवुड डेब्यू को एक साल पूरा, शेयर की BTS तस्वीरें और वीडियो
अभिनेत्री सारा अली खान के बॉलीवुड डेब्यू को एक साल पूरा हो गया है. ऐसे में सारा ने सोशल मीडिया पर खास पोस्ट करते हुए सभी का शुक्रिया किया है.
बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'केदारनाथ' रिलीज हुए एक साल पूरा हो गया है. बॉलीवुड डेब्यू को एक साल पूरा होने के मौके पर सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर मजेदार कमेंट किया है. 24 वर्षीय सारा ने लिखा है, "मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि इतना वक्त बीत चुका है." वहीं फिल्म का नाम लेते हुए अभिनेत्री ने लिखा, यह मेरी जिंदगी का 'अभिन्न हिस्सा बनी रहेगी.'
साल 2018 में अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी इस फिल्म से अभिनेत्री ने फिल्म जगत में डेब्यू किया था. अभिनेत्री ने फिल्म की पूरी टीम को धन्यवाद देने के साथ ही अपने सह कलाकार सुशांत सिंह राजपूत को भी धन्यवाद कहा. सारा अली खान ने लिखा, "मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि एक साल बीत चुका है जब आप लोगों ने मुक्कु से पहली बार मुलाकात की थी. केदारनाथ मेरी जिंदगी का अभिन्न हिस्सा बनी रहेगी."
View this post on Instagram
अभिनेत्री साल 2020 में वैलेंटाइन डे पर इम्तियाज अली की फिल्म में नजर आएंगी. उनके साथ कार्तिक आर्यन होंगे. फिल्म का नाम तय होना अभी बाकी है. आपको बता दें कि सारा अली खान अभी तक दो ही फिल्मों में दिखाई दी हैं. ये दोनों ही फिल्में साल 2018 दिसंबर में रिलीज हुई थीं.
इस साल सारा की एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है लेकिन सारा की फैन फॉलोइंग किसी बड़े सुपरस्टार से कम नहीं है. डेब्यू के बाद से ही सारा के पास कमर्शियल्स की बाढ़ आ गई थी. सारा अभी तक कई सारे ब्रांड का चेहरा बन चुकी है साथ ही कई विज्ञापनों में भी दिखाई दे चुकी हैं.
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड