Sara Ali Khan: बचपन में Sara Ali Khan को लगता था पिता Saif Ali Khan देते हैं गालियां, मां Amrita हैं एक बुरी इंसान
Sara Ali Khan: एक्ट्रेस सारा अली खान ने खुलासा किया है कि वो बचपन में सोचती थीं कि उनके माता-पिता बहुत बुरे इंसान हैं. उन्हे लगता था कि उनके पिता गालियां देते हैं और मां पॉर्न साइट चलाती हैं.
Sara Ali Khan Reveals: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. माता-पिता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) का तलाक हो या अपने बचपन से जुड़ी बातें, वो हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं. सारा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वो अपने माता-पिता के बारे में क्या सोचती थी. सारा ने बताया कि सैफ की 'ओमकारा' (Omkara) को देखने के बाद उन्हें लगता था कि उनके पिता गाली देते हैं और मां अमृता सिंह की फिल्म 'कलयुग' (Kalyug) को देखकर उन्हें लगा कि वो एक पॉर्न साइट चलाती हैं.
सारा अली ने इंटरव्यू में कही ये बात
सारा अली खान ने एक इंटरव्यू में कहा, "मुझे याद है बचपन में जब मैंने ओमकारा और कलयुग फिल्म देखी तो मुझे लगा कि मेरे माता-पिता कितने बुरे इंसान हैं." उन्होने कहा, "मैं इस बात से काफी परेशान हो गई थी, मुझे लगता था कि मेरे पिता गालियां देते हैं और मां एक पॉर्न साइट चलाती हैं. ये बात उस वक्त कतई मजेदार नहीं थी." सारा ने आगे बताया कि उस साल दोनों को निगेटिव रोल के लिए सर्वश्रेष्ठ एक्टर्स का अवॉर्ड से भी दिया गया था.
'ओमकारा' और 'कलयुग' फिल्म को देख कही ये बात
दरअसल, सैफ अली खान की फिल्म ओमकारा साल 2006 में आई थी, इस फिल्म में उन्होंने लंगड़ा त्यागी का किरदार निभाया था, जो एक निगेटिव रोल था, उनके इस किरदार ने काफी सुर्खियां बटोरीं थी. इस फिल्म में सैफ के अलावा अभिनेता अजय देवगन, करीना कपूर, कोंकणा सेन, विवेक ओबेरॉय जैसे कलाकारों ने काम किया था. जबकि फिल्म कलयुग में अमृता सिंह और अभिनेता कुणाल खेमू ने काम किया था. अमृता का रोल भी इस फिल्म में निगेटिव था.
सारा ने खुद को लेकर भी किया खुलासा
सारा अली खान अपने माता-पिता के तलाक के बाद मां के साथ ही रहती हैं हालांकि वो अपने पिता के भी उतना ही करीब हैं. सारा का कहना है कि वो मम्मा गर्ल रही हैं मैं हमेशा चीजों को और बेहतर जानने की कोशिश करती रहती हूं और ये सब मैंने किसी ट्यूटर, घर या जिम ट्रेनर से नहीं सीखा हैं, मैं ऐसी इंसान हूं तो पांच पुशअप और करना चाहती हूं. कैमिस्ट्री का एक और चैप्टर पढ़ना चाहती हूं, या किसी स्क्रिप्ट को पढ़ने के लिए कहती हूं. ये बात सच है कि जीवन में बहुत सारी बातें बदल गईं हैं. सैफ अली खान और अमृता सिंह ने 2004 में एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया था, जिसके बाद उनके दोनों बच्चे सारा और बेटा इब्राहिम मां के साथ ही रहते हैं.
सारा अली खान ने साल 2018 में अभिषेक कपूर की फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद सारा कुली नंबर वन और सिंबा फिल्म में भी नजर आ चुकी हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा जल्द ही आनंद एल राय की फिल्म अतरंगी में नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता अक्षय कुमार और धनुष लीड रोल में हैं.
ये भी पढ़ें-
जेल जाने से पहले ऐसे थे Aryan Khan के सपने, एक्टर नहीं बल्कि ये बनना है ख्वाब
Shweta Tiwari की बेटी Palak Tiwari के कायल हुए Salman Khan, सोशल मीडिया पर कह डाली ये बात