'इसकी वॉक में भी ओवरएक्टिंग है', इवेंट में गोल्डन आउटफिट में रैम्प वॉक कर बुरी तरह ट्रोल हुईं Sara Ali Khan
Sara Ali Khan: बीती शाम जियो वर्ल्ड प्लाजा के लॉन्च इवेंट में बी टाउन के तमाम सितारे पहुंचे थे. सारा अली खान भी इवेंट में गोल्डन आउटफिट में पहुंची थीं. एक्ट्रेस अब सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं.
!['इसकी वॉक में भी ओवरएक्टिंग है', इवेंट में गोल्डन आउटफिट में रैम्प वॉक कर बुरी तरह ट्रोल हुईं Sara Ali Khan Sara Ali Khan Troll For Her Ramp Walk in golden outfit in Jio World Plaza Event 'इसकी वॉक में भी ओवरएक्टिंग है', इवेंट में गोल्डन आउटफिट में रैम्प वॉक कर बुरी तरह ट्रोल हुईं Sara Ali Khan](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/01/3fc8fd3c8fce7fef706891cf1e9066141698809180040209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sara Ali Khan Troll For Ramp Walk: सारा अली खान बॉलीवुड की यंग ब्रिगेड की टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं. सारा ने अपने अब तक के करियर में कईं फिल्मों में काम किया है और अपनी एक्टिंग का लोहा भी मनवाया है. मंगलवार की रात ‘अतरंगी रे’ एक्ट्रेस ने मुंबई में जियो वर्ल्ड प्लाजा के लॉन्च इवेंट में शिरकत की थी. सारा ने सिक्विन गोल्डन आउटफिट में रैम्प वॉक भी की थी हालांकि उन्हें अब इसके लिए काफी ट्रोल किया जा रहा है.
जियो वर्ल्ड प्लाजा के लॉन्च इवेंट में सारा ने की रैंप वॉक
जियो वर्ल्ड प्लाजा के लॉन्च इवेंट में सारा अली खान काफी स्टाइलिश अवतार में पहुंची थी. एक्ट्रेस ने गोल्डन कलर की सिक्विन स्कर्ट के साथ गोल्डन कलर का फुल स्लीव्स टॉप पेयर किया था. सारा ने ग्लैम लुक के साथ अपने बालों का हाई बन बनाया हुआ था. इस लुक में वे काफी स्टनिंग लग रही थीं. हालांकि जैसे ही एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वैसे ही उन्हें उनकी रैम्प वॉक के लिए ट्रोल किया जाने लगा.
View this post on Instagram
रैंप वॉक के लिए ट्रोल हो रहीं सारा अली खान
कई सोशल मीडिया ने सारा की रैंप वॉक को ट्रोल किय़ा है. एक ने लिखा, “ इसको कोई बताओं कार्टून लग रही है.” एक और यूजर ने लिखा, “ ये फैशन शो नहीं है बहन, थोड़ी अकल लगा लेती.” वहीं एक अन्य ने लिखा, “ इसको कोई वॉक करना सिखा दो, ये इतनी फनी लगती है पूछो मत.” एक और ने लिखा, “ये इतनी फनी वॉक क्यों करती है.” एक ने लिखा, “ इसकी वॉक में भी कितनी ओवर एक्टिंग है यार.”
बता दें कि सारा के अलावा जियो वर्ल्ड प्लाजा के लॉन्च इवेंट में अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह, नोरा फतेही, डायना पेंटी और रश्मिका मंदाना सहित कई अन्य सेलेब्स ने भी सितारों से भरे फंक्शन में रैंप पर वॉक की थी.
सारा अली खान वर्क फ्रंट
सारा अली खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार विक्की कौशल के साथ ‘जरा हटके जरा बचके’ में देखा गया था. ये फिल्म इस साल जून में रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 115 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. वहीं सारा फिलहाल अनुराग बसु की आगामी फिल्म ‘मेट्रो...इन दिनो’ की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में सारा आदित्य रॉय कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आएंगीं. ये फिल् म24 मार्च, 2024 को रिलीज़ होगी. इसके अलावा, सारा निर्देशक जगन शक्ति की अपकमिंग थ्रिलर फिल्म ‘मिशन लायन’ में टाइगर श्रॉफ और हितेन पटेल के साथ भी दिखाई देंगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)