Sara Ali Khan Trolled: आदित्य रॉय कपूर के साथ सारा बनीं शो स्टॉपर, एक्ट्रेस की वॉक देख यूजर्स बोले- '50 रुपए ओवरएक्टिंग के काटो'
Sara Ali Khan Ramp Walk: सारा अली खान ने आदित्य रॉय कपूर के साथ फैशन शो में रैंप वॉक किया है. उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
![Sara Ali Khan Trolled: आदित्य रॉय कपूर के साथ सारा बनीं शो स्टॉपर, एक्ट्रेस की वॉक देख यूजर्स बोले- '50 रुपए ओवरएक्टिंग के काटो' sara ali khan trolled for her ramp walk with aditya roy kapur users says Why she is over playing the ramp walk Sara Ali Khan Trolled: आदित्य रॉय कपूर के साथ सारा बनीं शो स्टॉपर, एक्ट्रेस की वॉक देख यूजर्स बोले- '50 रुपए ओवरएक्टिंग के काटो'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/01/d6c7e5c88462cd777e5bf0ea1120fd211690857218324355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sara Ali Khan Trolled: बॉलीवुड सेलेब्स इन दिनों अपनी रैंप वॉक से फैंस को दीवाना बना रहे हैं. इंडियन कॉउचर वीक 2023 चल रहा है जिसमें रोजाना कोई ना कोई सेलेब्स किसी डिजाइनर के लिए वॉक कर रहा है. सोमवार की रात को आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान शो स्टॉपर बने. सारा और आदित्य ने शान्तनु और निखिल के लिए वॉक किया. दोनों ही एथनिक लुक में बेहद कमाल लग रहे थे. दोनों की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. इस बीच जो लोगों को पसंद नहीं आ रहा है वो है सारा के एक्सप्रेशन. सारा के एक्सप्रेशन देख लोग उनका मजाक उड़ा रहे हैं.
सारा के लुक की बात करें तो उन्होंने पीच और सिल्वर कलर का लहंगा पहना था. उनके ब्लाउज के साथ एक केप भी अटैच थी. वहीं आदित्य रॉय कपूर की बात की जाए तो उन्होंने बीज कलर की शेरवानी और क्रीम पैंट पहनी थी. रैंप वॉक के दौरान दोनों ने कई पोज दिए. एक बार में ऑडियन्स के बाद एक-दूसरे को देखते हुए नजर आए.
सारा अली खान हुईं ट्रोल
वॉक के दौरान सारा अली खान के एक्सप्रेशन लोगों को पसंद नहीं आ रहे हैं. जिसकी वजह से वह ट्रोल हो रही हैं. वहीं कुछ लोग पूछ रहे हैं कि आदित्य के साथ अनन्या पांडे ने वॉक क्यों नहीं किया है. एक यूजर ने कमेंट किया-सारा रैंप वॉक करते हुए इतना ओवर क्यों कर रही हैं. वह अपने नेचुरल एटिट्यूड से भी किल कर सकती थीं. वहीं दूसरे ने लिखा- सारा का 50 रुपए ओवरएक्टिंग का कट. एक यूजर ने लिखा- अनन्या क्यों नहीं? ये लड़की तो टूटी कमर वाली बुड्डी की तरह वॉक कर रही है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान साथ में मैट्रो इन दिनों में नजर आने वाले हैं. दोनों की फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)