Sara Ali Khan-Vicky Kaushal Film: हिंदी सिनेमा के फेमस एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) की जोड़ी पहली बार किसी फिल्म में नजर आने वाली है. लंबे समय से विक्की और सारा की इस अपकमिंग फिल्म को लेकर काफी सुर्खियां बनी हुई हैं. इस बीच सारा और विक्की की इस अनटाइटल फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. खबर है कि सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की जवान (Jawan) की जगह अब विक्की कौशल और सारा अली खान की ये अनटाइटल फिल्म लेगी. 


सारा और विक्की की ये फिल्म होगी रिलीज


मशहूर फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में तरण ने विक्की कौशल और साला अली खान की आने वाली फिल्म का पोस्टर शामिल रखा है. इस पोस्टर के साथ तरण ने लिखा है कि- फिल्ममेकर दिनेश विजान के प्रोडक्शन में बनी विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर अनटाइटल फिल्म आने वाली 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.


इस फिल्म के टाइटल की अनाउंसमेंट 16 मई को मेकर्स की ओर से की जाएगी. ऐसे में ये साफतौर पर कहा जा सकता है कि 2 जून को मेगा सुपरस्टार शाहरुख खान की 'जवान' न सही, लेकिन सारा और विक्की की इस फिल्म मजा फैंस को थिएटर में जरूर देखने को मिलेगा. 






क्या 'लुका छिपी 2' लेकर आ रहे हैं सारा और विक्की


कुछ दिन पहले सारा अली खान (Sara Ali Khan) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की इस फिल्म का यही फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये बताया गया है,


ये फिल्म सुपरस्टार कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की साल 2019 में आई सुपरहिट फिल्म 'लुका छिपी' (Luka Chuppi) का दूसरा पार्ट है. ऐसे में 16 मई को ये साफ हो जाएगा कि क्या सारा और विक्की की ये फिल्म असल में 'लुका छिपी 2' (Luka Chuppi 2) है या नहीं. 


यह भी पढ़ें- Kartik Aaryan की मां ने कैंसर से जीती जंग, एक्टर ने तस्वीर शेयर कर लिखा इमोशनल नोट