कामाख्या मंदिर में आशीर्वाद लेने पहुंचीं Sara Ali Khan, कुछ लोगों ने धर्म को लेकर कर दिया ट्रोल
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. हाल ही में वो गुवाहाटी में कामाख्या मंदिर पहुंची, और देवी के दर्शन किए.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. हाल ही में वो गुवाहाटी में कामाख्या मंदिर पहुंची, और देवी के दर्शन किए, जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है.
सारा ने व्हाइट कलर की सलवार कमीज और गले में असम का फेमस पटका पहना है. इस ड्रेस में वो बेहद सिंपल और खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. इसके कैप्शन में उन्होंने कई सारी इमोजी शेयर की और हैशटेग लिखा शांति, आभार और आशीर्वाद...
insta]https://www.instagram.com/p/CRMAb5aJcuH/?utm_medium=copy_link&fbclid=IwAR32zgGhYmLncYmjuMLrc8OxTof6vc6Zxot1BufHwFQxh10Ftk42ZhWC-dE[/insta]
सारा के लुक को देखकर फैन हुए लोग
सारा इस लुक में बेहद सिंपल दिख रही है. जिसे देखकर लोग जमकर अपनी प्यार जता रहें हैं. कई यूजर ने इसकी तारीफ की. एक ने लिखा कि ‘मुसलमान होकर भी भगवान की पूजा कर रही हैं. अदभुत’, तो वहीं कुछ लोगों ने उनके असमी लुक को देखकर कहा ‘वेलकम टू असम’.
सारा को कर दिया ट्रोल
कई लोगों को उनकी ये फोटो रास नहीं आई, और उन्होंने सारा को धर्म की याद दिलाकर ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने सवाल किया ‘मैडम आपका धर्म क्या है?’ तो वहीं एक ने सवाल किया ‘मैडम हिन्दू या मुस्लिम’.
दरअसल सारा अली खान अपनी फिल्म ‘वीर गनी’ की शूटिंग के लिए असम पहुंची हैं. ऐसे में अपनी शूटिंग से समय निकालकर उन्होंने कामाख्या देवी के दर्शन किए. सारा अली खान ने फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. पहली ही फिल्म से उन्होंने अपनी पहचान बना ली. इसके बाद ‘सिंबा’ भी उनकी एक हिट फिल्म हैं. वीर गनी के अलावा वो फिल्म ‘वीरांगना’ में भी अहम किरदार निभा रही हैं. इस फिल्म में वो कमांडो की भूमिका में दिखेंगी.
यह भी पढ़ें-