एक्सप्लोरर
Advertisement
'केदारनाथ' के लिए डायरेक्टर अभिषेक कपूर के साथ मन्नत मांगने पहुंची सारा अली खान
नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान जल्द ही अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली हैं. सारा फिल्म 'केदारनाथ' के साथ बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं. 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' के मुताबिक सारा और फिल्म 'केदारनाथ' के निर्देशक अभिषेक कपूर उत्तराखंड पहुंचे. दोनों की केदारनाथ मंदिर के बाहर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है.
सारा अली खान, निर्देशक अभिषेक कपूर और उनकी टीम ने 22 किलोमीटर का सफर तय किया और शुक्रवार को केदारनाथ मंदिर में सुबह की आरती में शामिल हुए. फिल्म 'केदारनाथ' एक लव स्टोरी होगी. बता दें कि सारा अली खान के साथ फिल्म में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत दिखाई देंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले सप्ताह सारा, सुशांत और अभिषेक कपूर एक साथ डिनर करते दिखाई दिए थे. जब सुशांत सिंह से यह सवाल किया गया कि क्या वह सारा के साथ फिल्म करने वाले हैं तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ''हमें फिल्म साइन करना बाकी है, इसलिए सारा के साथ काम करने को लेकर मैं ज्यादा कुछ नहीं कह सकता.'' इससे पहले बॉलीवुड में एंट्री और सारा को लेकर कई खबरें सामने आई थीं. माना जा रहा था कि फिल्म निर्देशक और निर्माता करण जौहर अपनी फिल्म 'द स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के साथ सारा को लॉन्च करने वाले हैं. कहा जा रहा था कि इस फिल्म में अभिनेता की भूमिका टाइगर श्रॉफ निभाएंगे. हाल ही में इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए कुछ वीडियोज़ और तस्वीरों में सारा अली खान जिम में वर्कआउट करती नजर आईं. दो वीडियो इंस्टाग्राम पर छाई हुई हैं जिसमें जिसमें साफ दिख रहा है कि खुद को शेप में रखने के लिए वह कितनी मेहनत कर रही है.
???? #fitspo #saraalikhan A post shared by ۰ sara ali khan pataudi fc ۰ (@saraalikhanx) on
इससे पहले भी इंस्टाग्राम पर एक फोटो खूब पसंद किया गया जिसमें वह बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के साथ एक्सरसाइज करती हुई नजर आ रही हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए निम्रत कौर ने लिखा, ''माई फेवरेट खान.''Look at that! Nails + fitness inspiration ???? #saraalikhan A post shared by ۰ sara ali khan pataudi fc ۰ (@saraalikhanx) on
इतना ही नहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस निम्रत कौर ने भी एक अपने इंस्टाग्राम एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह सारा अली खान के साथ वर्कआउट ड्रेस में नजर आ रही है.???????????????????????? #saraalikhan A post shared by ۰ sara ali khan pataudi fc ۰ (@saraalikhanx) on
Keeping it classy by day and night. Photo and idea courtesy - my fav Khan ! ????????????????#gameonpoint #beforeandafterashower #workhardtoplayharder #howweroll A post shared by Nimrat Kaur (@nimratofficial) on
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement