स्टार वर्ल्ड की ओर से जारी किए एक वीडियो में सारा अली खान कहती दिख रही हैं कि वो रणबीर कपूर से शादी करना चाहती हैं और कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती हैं. इसी वीडियो में सारा के पापा सैफ भी नजर आ रहे हैं और जब करण जौहर सैफ से पूछ रहे हैं कि अपनी बेटी के ब्वॉयफ्रेंड से वो क्या तीन सवाल पूछना चाहेंगे.
इसके जवाब में सैफ ने कहा कि वो लड़के से पहले उसके पॉलिटीकल व्यू पूछेंगे उसके बाद दूसरा सवाल ड्रग्स यानी नशे से जुड़ा हुआ होगा. वहीं, तीसरे सवाल को लेकर करन ने कहा अगर मैं होता तो पैसों को लेकर भी एक सवाल पूछता. इसके बाद सैफ ने कहा मेरा अगला सवाल पैसों को लेकर होगा. अगर तुम्हारे पास पैसे हैं तो तुम ले जाओ. सैफ के इस जवाब पर सारा हंस पड़ी और कहा कि ये बहुत बुरा है. ऐसा नहीं कहना चाहिए.
सारा और सैफ की मस्ती का ये वीडियो उनके फैंस को खासा पसंद आ रहा है. फैंस उनके इस वीडियो को लगातार शेयर कर रहे हैं. स्टार वर्ल्ड की ओर से एक और वीडियो जारी किया गया है जिसमें सारा अपनी मम्मी अमृता सिंह का जिक्र करती नजर आ रही हैं. दोनों बाप बेटी की जोड़ी की ये कैमेस्ट्री ऑनस्क्रीन बेहद खास नजर आ रही है.