सारा के डेब्यू पर बोले पापा सैफ- कोई भी पैरेंट अपने बच्चों के लिए ऐसी जिंदगी नहीं चाहेगा
नई दिल्ली: अभिनेता सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. सारा अली खान, सुशांत सिंह राजपूत के साथ 'केदारनाथ' के जरिए अपने फिल्मी सफर को शुरू करने वाली हैं. सारा के पापा सैफ अली खान बेटी की करियर च्वाइस को लेकर ज्यादा खुश नहीं हैं.
हाल ही में अंग्रेजी अखबार डीएनए को दिए एक इंटरव्यू में बेटी सारी की करियर च्वाइस पर सैफ अली खान ने खुलकर बात की है. सैफ ने इस इंटरव्यू में कहा, ''मुझे नहीं मालूम सारा ने इसे क्यों चुना है. देखिए उसने कहां से पढ़ाई की है. ऐसी जगह से स्टडी करने के बाद वह न्यूयॉर्क जाकर सेटल हो सकती थी. मैं उसकी एक्टिंग को कम करके नहीं आंक रहा हूं, लेकिन कोई भी पिता नहीं चाहेगा कि उसका बेटा या बेटी ऐसे प्रोफेशन में आए जो कि स्टेबल नहीं है.''
सैफ का कहना है, ''यहां लगातार एक डर की स्थिति में रहना पड़ता है. आप चाहे कितना भी अच्छा कर लें लेकिन इस बात का भरोसा नहीं है कि आप कामयाब होंगे या नहीं. यह एक ऐसी जिंदगी है जो कि कोई भी माता-पिता अपने बच्चों के लिए नहीं चाहेगा.''
सैफ ने आगे बताया कि वह सारा की पहले बॉलीवुड प्रोजेक्ट को सिलेक्ट करवाने में इनवॉल्व नहीं रहे हैं. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा, "जब भी उसे मुझसे इस बारे में कोई भी बात करनी होती है मैं उपलब्ध रहता हूं. मैं यह बात जानता हूं कि वह फिल्मों के बारे में उसी तरह से बातें करती है जिस तरह से हम."
आपको बता दें कि सारा अली खान इन दिनों अपनी आने वाले फिल्म के लिए जिम में खूब पसीना बहा रही हैं. अभिषेक कपूर की निर्देशित फिल्म 'केदारनाथ' की इस साल के अंत तक रिलीज होने की संभावना है.