एक्सप्लोरर
Advertisement
सारा को अब नहीं लगाने होंगे कोर्ट के चक्कर, निर्माता से ऐसे सुलझाया विवाद
सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान के पास डेब्यू से पहले ही दो फिल्में हैं और यही उनके लिए परेशानी का सबब बन गया. लेकिन अब लगता है कि उनकी मुश्किलें थोड़ा कम हो गई हैं. दरअसल, सारा अली खान ने अपनी पहली फिल्म 'केदारनाथ' साइन की थी जिसे निर्देशक अभिषेक कपूर डायरेक्ट कर रहे हैं.
नई दिल्ली: सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान के पास डेब्यू से पहले ही दो फिल्में हैं और यही उनके लिए परेशानी का सबब बन गया. लेकिन अब लगता है कि उनकी मुश्किलें थोड़ा कम हो गई हैं. दरअसल, सारा अली खान ने अपनी पहली फिल्म 'केदारनाथ' साइन की थी जिसे निर्देशक अभिषेक कपूर डायरेक्ट कर रहे हैं. जिसकी शूटिंग का एक शेड्यूल मई और जून में शूट होनो है. लेकिन सारा ने इसी दौरान की कुछ डेट्स निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंबा' को दे दी. इसी को लेकर फिल्म 'केदारनाथ' के निर्माताओं ने कोर्ट का रुख किया था, जिसकी सुनवाई मंगलवार को होनी थी.
इस विवाद को बढ़ता देख पापा सैफ अली खान अपनी बेटी के बचाव में आए और उन्होंने ये मामला कोर्ट के बाहर ही सेटल करवा दिया. स्पॉट ब्वॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, ये मामला कोर्ट के बाहर ही सुलझा लिया गया है, बस इसके लिए सारा अली खान को थोड़ी मेहनत ज्यादा करनी होगी. सारा दोनों ही फिल्मों की शूटिंग साथ में करेंगी और इसके लिए उन्हें हैदराबाद और मुंबई के बीच तालमेल बिठाना होगा जिससे दोनों ही फिल्मों के निर्माताओं को नुकसान न उठाना पड़े.
ये थी शिकायत निर्माता ने अपनी शिकायत में कहा था कि साल 2017 में सारा अली खान एग्रीमेंट किया था जिसमें उन्होंने अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म केदारनाथ में बतौर लीड एक्ट्रेस के काम करने के लिए हामी भरी थी. निर्माता ने कहा कि सारा ने मई से लेकर 5 जुलाई तक का वक्त दिया था. लेकिन अब उनके मैनेजर का कहना है कि वो जून में शूटिंग नहीं कर पाएंगी क्योंकि वो अपनी दूसरी फिल्म 'सिंबा' की शूटिंग में व्यस्त होंगी. इस मामले में निर्माता ने कोर्ट से सारा अली खान को 5 करोड़ के मुआवजा देने का निर्देश देने की भी मांग की थी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion