फिल्म 'अतरंगी रे' के सेट से चाइल्ड आर्टिस्ट मन्नत मिश्रा के साथ वायरल हो रही है सारा अली खान की तस्वीर
सारा फिलहाल वाराणसी में फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. बीते दिनों उन्होंने शो की शूटिंग शुरू करने से पहले गंगा नदी के घाटों से कुछ तस्वीरें साझा की थीं.
![फिल्म 'अतरंगी रे' के सेट से चाइल्ड आर्टिस्ट मन्नत मिश्रा के साथ वायरल हो रही है सारा अली खान की तस्वीर Sara Ali Khan's picture is going viral with child artist Mannat Mishra from the set of film Atrangi Ray फिल्म 'अतरंगी रे' के सेट से चाइल्ड आर्टिस्ट मन्नत मिश्रा के साथ वायरल हो रही है सारा अली खान की तस्वीर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/13160711/sara-ali.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सारा अली खान बॉलीवुड में एक जाना मान नाम बन कर उभर रही है. सैफ अली खान की बेटी होने के बजाए उन्होंने फिल्मों में अपनी परफॉर्मेंस के जरिए लोगों में अपने नाम का सिक्का जमाने की कोशिश की है. 2018 में रिलीज़ हुई फिल्म 'केदारनाथ' में अपने अभिनय से प्रसिद्धि पाने वाली अभिनेत्री, धनुष और अक्षय कुमार के साथ अपनी पांचवीं फ़िल्म 'अतरंगी रे' के लिए तैयार हैं.
सारा फिलहाल वाराणसी में फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. उन्होंने शो की शूटिंग शुरू करने से पहले गंगा नदी के घाटों से कुछ तस्वीरें साझा की थीं. अब शूटिंग लोकेशन से अभिनेत्री की एक और तस्वीर सामने आई है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तस्वीर में, हम सारा को 'अतरंगी रे' के सेट पर चाइल्ड आर्टिस्ट मन्नत मिश्रा के साथ देख सकते हैं. दोनों एक दूसरे को गले लगाती और मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं.
फिल्म की शूटिंग के लिए साउथ के स्टार धनुष और सारा अली खान पिछले हफ्ते वाराणसी पहुंचे. टीम ने राजघाट के पास काशी रेलवे स्टेशन पर बुधवार रात फिल्म की शूटिंग शुरू की. वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अगली बार अपनी अगली फिल्म 'कुली नंबर 1' के ऑफीशियल रीमेक में वरुण धवन मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी.
यहां पढ़ें
टीवी अभिनेत्री सोनारिका भदौरिया ने अपनी हालिया तस्वीरों से किया फैंस को इंप्रेस, यहां देखें
Box Office पर 'अंग्रेजी मीडियम' और 'ब्लडशॉट' आमने-सामने, कोरोना की दहशत का हो सकता है असर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)