इतना ही नहीं सारा ने उनकी पहली फिल्म 'केदारनाथ' के उत्तराखंड में फिल्म के रिलीज न होने पर कहा, "हां, मैं निराश हूं. यह बहुत अजीब तरह की निराशा है जो किसी और बात से नहीं हुई है, सिवा इस बात के कि उत्तराखंड ने मुझे बहुत कुछ दिया है, केदारनाथ में उन 45 दिनों की शूटिंग ने मुझे बहुत कुछ दिया इसलिए वहां रहने वालों को मैं कम से कम फिल्म 'केदारनाथ' तो दे सकती थी. लेकिन अब क्या किया जा सकता है."
सारा के फिल्म से जुड़ने पर रोहित ने कहा कि सारा की फिल्म 'केदारनाथ' के निर्देशक अभिषेक कपूर ने उनसे सारा को फिल्म में लेने के लिए कहा और 'केदारनाथ' के कुछ फूटेज देखने के लिए कहा, जिसके बाद उन्होंने सारा को फोन किया. फिल्म 'सिंबा' की कहानी महिला यौन उत्पीड़न के इर्द-गिर्द घूमती है. सारा की पहली फिल्म 'केदारनाथ' सात दिसंबर को रिलीज हुई और अब उनकी अगली फिल्म 'सिंबा' 28 दिसंबर को रिलीज हो रही है.
ये भी पढ़ें :
पुरुषवादी मानसिकता को लेकर कैटरीना का करारा तंज, कह दी ये बड़ी बात...
हॉट अदाओं की वजह से सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं मिस यूनिवर्स कैटरिओना ग्रे, देखें तस्वीरें
मिस यूनिवर्स बनीं फिलीपींस की कैटरिओना ग्रे, टॉप 20 तक भी नहीं पहुंचा भारत
बिन बुलाए मेहमान: प्रमोशन करते-करते अचानक शादी में पहुंच गए रणवीर सिंह, देखें तस्वीरें
Kesari Wrap Up: अक्षय कुमार-परिणीति का लुका आया सामने, 21 मार्च को रिलीज होगी 'केसरी