Arjun Tendulker Birthday: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulker) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulker) आज 22 साल के हो गए हैं. ऐसे में उनके 22वें बर्थडे पर उनकी बहन सारा तेंदुलकर ने उन्हें बेहद खास पोस्ट के जरिए विश किया है. सारा के ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. 


अर्जुन तेंदुलकर भी पापा सचिन की तरह ही क्रिकेट खेलते हैं. सारा तेंदुलकर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपने भाई अर्जुन को बर्थडे विश किया है. ये वीडियो अर्जुन के जन्म के दौरान का है, जिसमें सारा अपने नन्हे भाई को प्यार करती नजर आ रही हैं. वीडियो में भाई-बहन का क्यूट बॉन्ड फैंस का दिल पिघलाने के लिए काफी है. इसके साथ सारा ने कैप्शन में लिखा है, “मेरे फेवरेट इंसान को 22वां जन्मदिन मुबारक हो.”



इस वीडियो के अलावा सारा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर भी शेयर की है, जो उनके बचपन की है. इस फोटो में सारा और अर्जुन झूले पर खेलते हुए नजर आ रहे हैं. इस फोटो के ऊपर सारा ने लिखा है, “तुमसे बहुत ज्यादा प्यार करती हूं.”




आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजलि तेंदुलकर के दो बच्चे हैं, जिनका नाम अर्जुन और सारा है. अर्जुन एक इंडियन क्रिकेटर हैं, जिन्होंने साल 2018 में श्रीलंका के खिलाफ अंडर-19 में भारत के लिए खेला था. उन्होंने 15 जनवरी 2021 को ’20-20’ में भी डेब्यू किया है. साल 2021 में आईपीएल टीम ‘मुंबई इंडियंस’ ने 20 लाख रुपए में उन्हें टीम में खेलने के लिए खरीदा था.


वहीं बात करें बेटी सारा की तो लाइमलाइट से दूर रहकर अपनी पढ़ाई में व्यस्त हैं. उनका नाम अक्सर इंडियन क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ जोड़ा जाता है.