Randeep Hooda Performs Final Rituals Of Dalbir Kaur: सरबजीत सिंह (Sarbjit Singh) की बहन दलबीर कौर (Dalbir Kaur) का रविवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. दलबीर कौर के निधन की खबर सुनते ही रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) अंतिम संस्कार करने के लिए तुरंत मुंबई से निकल गए.


बता दें कि रणदीप हुडा ने पाकिस्तान की जेल में कई सालों तक कैद रहे 'सरबजीत सिंह' की बायोपिक में उनकी भूमिका निभाई थी. फिल्म में दलबीर का रोल ऐश्वर्या राय बच्चन ने निभाया था. फिल्म में अभिनय से प्रभावित दलबीर ने अपने भाई को रणदीप में दिखा और उन्होंने उन्हें भाई मान लिया. 




रणदीप और दलबीर दोनों ने एक साथ एक अच्छा बंधन साझा किया. इस भाई-बहन का रिश्ता इतना पवित्र था कि दलबीर ने रणदीप को मरने पर 'कंधा' देने के लिए कहा था (शरीर को दाह संस्कार में ले जाने से पहले उसका कंधा चढ़ाएं.)










अभिनेता ने इसे स्वीकार कर लिया था और रविवार को अंतिम संस्कार में उपस्थित होना सुनिश्चित किया. उन्होंने जैसा वादा किया था, वैसा ही किया, जहां उन्होंने न केवल उन्हें 'कंधा' दिया, बल्कि चिता को अग्नि भी दी. दलबीर कौर ने अपने भाई सरबजीत सिंह को पाकिस्तान की जेल रिहा करवाने की हर मुमकिन कोशिश की थी.


भाई के लिए लड़ी थी लंबी लड़ाई


उन्होंने भारत सरकार से लेकर पाकिस्तान सरकार से भी इसकी गुहार लगाई और इसे लेकर लंबी कानूनी लड़ाई. दलबीर कौर को अपनी इस लड़ाई में जीत मिलने ही वाली थी, लेकिन जिस दिन सरबजीत सिंह की रिहाई होनी थी उसी रात उन पर कुछ कैदियों ने जानलेवा हमला कर दिया और उनकी मौत हो गई. 


यह भी पढ़ें


Stars Who Got Robbed: अन्नू कपूर ही नहीं, हाई सिक्योरिटी में रहने वाले इन बॉलीवुड सितारों के साथ भी हो चुकी है लूटपाट


Khatron Ke Khiladi 12: कैसे खत्म होता है खतरों के खिलाड़ी के कंटेस्टेंट्स का दिन? रुबीना दिलैक ने तस्वीरें शेयर कर बताई सच्चाई