Sarfira Advance Booking Report: अक्षय कुमार की 'सरफिरा' की एडवांस बुकिंग में हालत खराब, 'इंडियन 2' की तगड़ी कमाई
Sarfira Advance Booking Report: सरफिरा 12 जुलाई को पर्दे पर दस्तक देगी. फिल्म की रिलीज से पहले उसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. लेकिन फिल्म कुछ खास कमाती नजर नहीं आ रही है.
![Sarfira Advance Booking Report: अक्षय कुमार की 'सरफिरा' की एडवांस बुकिंग में हालत खराब, 'इंडियन 2' की तगड़ी कमाई Sarfira Advance Booking Report Akshay Kumar Radhika Madan Film Sarfira Advance Booking Report: अक्षय कुमार की 'सरफिरा' की एडवांस बुकिंग में हालत खराब, 'इंडियन 2' की तगड़ी कमाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/10/f1caf2e243a4daa401cb7973089d6bab1720611086647646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sarfira Advance Booking Report: बड़े मियां छोटे मियां के फ्लॉप होने के बाद अब अक्षय कुमार इस साल की अपनी अगली फिल्म थिएटर्स में लाने के लिए तैयार है. उनकी एडवेंचर फिल्म 'सरफिरा' 12 जुलाई को पर्दे पर दस्तक देगी. फिल्म की रिलीज से पहले उसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. लेकिन फिल्म कुछ खास कमाती नजर नहीं आ रही है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट पर नजर डालें तो 'सरफिरा' ने पहले दिन की एडवांस बुकिंग के लिए अब तक 7 लाख रुपए से ज्यादा कमाए हैं. अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ने अब तक 3, 939 टिकट बेचे हैं और इसी के साथ कुल 7.23 लाख रुपए का कारोबार किया है.
'इंडियन 2' से होगा 'सरफिरा' का क्लैश
'सरफिरा' में अक्षय कुमार के साथ राधिका मदान बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आएंगी. फिल्म का मुकाबला बॉक्स ऑफिस पर कमल हासन की फिल्म 'इंडियन 2' के साथ होने वाला है. कमल हासन की फिल्म 'इंडियन 2' का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रही है और अब ये 12 जुलाई को रिलीज के लिए तैयार है. कमल हासन की फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और ऐसा लग रहा है कि फिल्म अक्षय कुमार की 'सरफिरा' को मात दे देगी.
'इंडियन 2' से पिछड़ी 'सरफिरा'
एडवांस बुकिंग में 'इंडियन 2' ने 1 लाख 31 हजार 945 टिकटों की बिक्री कर ली है और इसी के साथ 2.24 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. रिलीज से पहले ही कमल हासन की फिल्म 'सरफिरा' को पछाड़ रही है.
अक्षय कुमार का वर्कफ्रंट
अक्षय कुमार आखिरी बार इसी साल रिलीज हुई फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में नजर आए थे. फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ भी थे और ये फिल्म पर्दे पर फ्लॉप साबित हुई थी. वहीं 'सरफिरा' के बाद अक्षय के पास कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. इनमें 'खेल खेल में','हाउसफुल 5' और 'वेलकम टू द जंगल' जैसी फिल्में शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: Anant-Radhika Haldi: हल्दी के रंग में डूबे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट, देखें कपल की रोमांटिक तस्वीरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)