Sarfira Box Office Collection Day 3: अक्षय कुमार का करियर पिछले कुछ सालों से डावाडोल चल रहा है. एक्टर को उनकी लेटेस्ट रिलीज ‘सरफिरा’ से काफी उम्मीदें थी. हालांकि इस फिल्म की ओपनिंग अक्षय कुमार की पिछले 15 वर्षों में उनके करियर की सबसे कम ओपनिंग साबित हुई. लेकिन वीकेंड पर फिल्म की कमाई में तेजी आई है. चलिए यहां जानते हैं ‘सरफिरा’ ने रिलीज के तीसरे दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?
‘सरफिरा’ ने रिलीज के तीसरे दिन कितनी की कमाई?
अक्षय कुमार की ‘सरफिरा’ का रिलीज से पहले काफी बज था. फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया था जिसके बाद उम्मीद थी की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन धमाल मचा देगी. हालांकि फिल्म का क्लैश जहां कमल हासन की इंडियन 2 से हुआ तो वहीं पहले से टिकट काउंटर पर धमाल मचा रही कल्कि 2898 एडी से भी मुकाबला करना पड़ा.
ऐसे में ‘सरफिरा’ की ओपनिंग काफी ठंडी रही. लेकिन फिल्म के कारोबार में वीकेंड पर उछाल आया है. फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘सरफिरा’ ने रिलीज के पहले दिन 2.5 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 70 फीसदी की तेजी आई और इसने शनिवार को 4.25 करोड़ का कलेक्शन किया. अब ‘सरफिरा’ की रिलीज के तीसरे दिन यानी पहले संडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सरफिरा’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे को 20 फीसदी की तेजी के साथ 5.1 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘सरफिरा’ का तीन दिनों का कुल कलेक्शन अब 11.85 करोड़ रुपये हो गया है.
‘सरफिरा’ क्या निकाल पाएगी बजट?
इंडिया टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सरफिरा’ को प्रिंट और विज्ञापन लागत सहित कुल 100 करोड़ रुपये के बजट पर बनाया गया है. फिल्म को अपने ओवरऑल कलेक्शन में सुधार करने के लिए पहले हफ्ते में स्पीड पकड़नी होगी. अक्षय कुमार-स्टारर कमल हासन की इंडियन 2 के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है. अब देखने वाली बात होगी की अक्षय कुमार की फिल्म वीकडेज में बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती है.
‘सरफिरा’ स्टार कास्ट
सुधा कोंगारा द्वारा निर्देशित, ‘सरफिरा’ राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता तमिल फिल्म सोरारई पोटरू (2020) का हिंदी रीमेक है, जिसमें सूर्या ने मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म के स्टार कास्ट की बात करें तो ‘सरफिरा’ में अक्षय कुमार के अलावा परेश रावल और राधिका मदान सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किये हैं.
ये भी पढ़ें:-Anant Ambani की वेडिंग शेरवानी थी बेशकीमती, हीरे और सोना के अलावा लगा था 14 करोड़ का ब्रोच