Sarfira Box Office Collection Day 4: फ्री के चाय-समोसे का भी ‘सरफिरा’ को नहीं हुआ फायदा, मंडे टेस्ट में बुरी तरह हुई फेल, चौथे दिन इतनी सी हुई कमाई
Sarfira Box Office Collection Day 4: अक्षय कुमार की ‘सरफिरा’ बॉक्स ऑफिस पर फुस्स हो गई है. फिल्म की कमाई में वीकेंड पर जरूर तेजी आई लेकिन मंडे टेस्ट में ‘सरफिरा’ फेल हो गई है.
Sarfira Box Office Collection Day 4: लगता है अक्षय कुमार के करियर को किसी की नजर लग गई है. उनकी पिछली तमाम फिल्में बैक टू बैक बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. इस साल रिलीज हुई खिलाड़ी कुमार की 350 करोड़ी ‘बड़े मियां छोटे मियां’ तो सबसे बड़ी डिजास्टर साबित हुई थी. जिसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि अक्षय की ‘सरफिरा’ उनके डूबते करियार को सहारा दे पाएगी. हालांकि अक्षय की ये फिल्म भी दर्शकों की कसौटी पर खरी नहीं उतर पाई. फिल्म की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट काफी निराशाजनक है. चलिए यहां जानते हैं ‘सरफिरा’ ने रिलीज के चौथे दिन कितने करोड़ कमाए?
‘सरफिरा’ ने चौथे दिन कितनी की कमाई?
‘सरफिरा’ का रिलीज से पहले काफी बज था. फिल्म के ट्रेलर के आने के बाद लग रहा था कि ‘सरफिरा’ बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर देगी. हालांकि फिल्म की रिलीज के साथ ही सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया. ये फिल्म अक्षय के करियर की सबसे कम ओपनर रही. हालांकि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में तेजी भी आई लेकिन सोमवार को फिर ‘सरफिरा’ के कलेक्शन में जबरदस्त गिरावट दर्ज की जा रही है.
‘सरफिरा’ की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 2.5 करोड़ का कलेक्शन किया था. दूसरे दिन ‘सरफिरा’ की कमाई में 70 फीसदी की तेजी आई और इसने 4.25 करोड़ कमाए. वहीं तीसरे दिन यानी संडे को फिल्म ने 23.53 फीसदी के उछाल के साथ 5.25 करोड़ का कारोबार किया. अब फिल्म की रिलीज के चौथे दिन यानी मंडे की कमाई के शुरुआती आंकडे आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सरफिरा’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी पहले मंडे को 1.25 करोड़ रुपये की कमाई की है.
- इसी के साथ ‘सरफिरा’ का चार दिनों का कुल कलेक्शन अब 13.25 करोड़ रुपये हो गया है.
‘सरफिरा’ के लिए आधा बजट निकालना भी लग रहा मुश्किल
‘सरफिरा’ को बॉक्स ऑफिस पर इंडियन 2 से क्लैश करना पड़ा है वहीं बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही कल्कि 2898 एडी ने भी फिल्म की कमाई को काफी प्रभावित किया है. ऐसे में ‘सरफिरा’ रिलीज के चार दिनों में 15 करोड़ भी नहीं कमा पाई है. अक्षय की ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी है. फिल्म की कमाई की रफ्तार देखते हुए इसे अपना आधा बजट निकालना भी काफी मुश्किल लग रहा है.
‘सरफिरा’ स्टार कास्ट
‘सरफिरा’ में अक्षय कुमार और राधिका मदान की जोड़ी पहली बार नजर आई है. फिल्म को सुधा कोंगारा ने निर्देशित किया है और ये सूर्या की तमिल हिट सोराराई पोटरू की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. फिल्म में परेश रावल और सीमा बिस्वास भी मुख्य भूमिका में हैं.
ये भी पढे़ं: -बिना पति के हनीमून राउंड 2 पर पहुंचीं Sonakshi Sinha, पोस्ट कर लिखा- जहीर का इंतजार कर रही हूं