Sarfira Box Office Collection Day 7: ‘सरफिरा’ का बॉक्स ऑफिस पर हुआ बंटाधार, 7 दिन की कमाई जानकर लगेगा झटका
Sarfira Box Office Collection: अक्षय कुमार की ‘सरफिरा’ का एक हफ्ते में ही बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हो गया है. फिल्म के लिए आधा बजट निकालना भी मुश्किल लग रहा है.
Sarfira Box Office Collection Day 7:अक्षय कुमार की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘सरफिरा’ को बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा है. फिल्म रिलीज के पहले दिन से ही टिकट काउंट पर ठंडा परफॉर्म कर रही है. काफी बज के बावजूद दर्शकों ने अक्षय कुमार की इस फिल्म को भी नकार दिया है जिसके चलते ये फिल्म कमाई नहीं कर पा रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘सरफिरा’ ने रिलीज के 7वें दिन कितना कलेक्शन किया है?
‘सरफिरा’ ने रिलीज के 7वें दिन कितनी की कमाई?
अक्षय कुमार की इस साल दो फिल्में रिलीज हुई हैं. 350 करोड़ में बड़े मियां छोटे मिया तो बॉक्स ऑफिस पर पहले ही डिजास्टर साबित हो चुकी है अब रही सही कसर ‘सरफिरा’ ने पूरी कर दी. उम्मीद तो ये थी कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करेगी. फिल्म के ट्रेलर को भी काफी पसंद किया गया था लेकिन सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद ये फिल्म पहले दिन से दर्शकों के लिए तरसती हुई नजर आई. फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ता हो रहा है और ये अपना आधा बजट भी नहीं वसूल पाई है.
फिल्म की कमाई की बात करें तो इसने पहले दिन 2.5 करोड़ से खाता खोला था. दूसरे दिन ‘सरफिरा’ ने 4.25 करोड़ कमाए. तीसरे दिन 5.25 करोड़, चौथे दिन 1.45 करोड़, पांचवें दिन 1.95 करोड़ और छठे दिन 2.15 करोड़ का कारोबार किया, वहीं अब फिल्म की रिलीज के सातवें दिन यानी पहले गुरुवार की कमाई के शुरुआत आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सरफिरा’ ने रिलीज के सातवें दिन यानी पहले गुरुवार को 1.25 करोड़ का बिजनेस किया है.
- इसी के साथ ‘सरफिरा’ का 7 दिनो का कुल कलेक्शन अब 18.80 करोड़ रुपये हो गया है.
‘सरफिरा’ के लिए आधा बजट निकालना भी लग रहा मुश्किल
‘सरफिरा’ की कमाई की रफ्तार बेहद धीमी है. ये फिल्म 85 करोड़ के बजट में बनी बताई जा रही है. फिल्म को रिलीज हुए 7 दिन हो चुके हैं और ये 20 करोड़ भी नहीं वसूल कर पाई है. ऐसे में फिल्म के लिए आधा बजट निकालना मुश्किल लग रहा है. इन सबके बीच इस शुक्रवार को विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की बैड न्यूज भी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म के बज को देखते हुए लग रहा है कि ये ‘सरफिरा’ की थोड़ी-बहुत हो रही कमाई पर भी ब्रेक लगा सकती है. अब देखने वाली बात होगी कि ये ‘सरफिरा’ विक्की की फिल्म के आगे कैसा परफॉर्म करती है.
बता दें कि ‘सरफिरा’ तमिल हिट सोरारई पोटरू का हिंदी रीमेक है. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा राधिका मदान, परेश रावल सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. ‘सरफिरा’ में सूर्या का भी कैमियो है.
ये भी पढ़ें- 7 हजार थी पहली सैलरी, फिर इंडस्ट्री में कदम रखते ही जीत लिए कई अवॉर्ड, आज टॉप एक्ट्रेस हैं ये हसीना, पहचाना?