Sarfira First Review Out: अक्षय कुमार की किस्मत काफी समय से बॉक्स ऑफिस अच्छी नहीं चल रहा है. उनकी पिछली कुछ फिल्में बुरी तरह फ्लॉप रही है. इसी साल रिलीज हुई एक्टर की 350 करोड़ी ‘बड़े मियां छोटे मियां’ भी बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई है. ऐसे में अक्षय अब ‘सरफिरा’ के साथ एक बार फिर सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रहे हैं. इस फिल्म के ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. इन सबके बीच अब सरफिरा का पहला रिव्यू भी आ गया है. चलिए जानते हैं कैसी है ये फिल्म?
‘सरफिरा’ का पहला रिव्यू आउट
‘सरफिरा’ में अक्षय कुमार और राधिका मदान ने लीड रोल प्ले किया है. ये फिल्म सूर्या की सोरारई पोटरू की आधिकारिक हिंदी रीमेक है और 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. इस फिल्म का निर्देशन सुधा कोंगारा ने किया है जिन्होंने ओरिजनल तमिल फिल्म का भी निर्देशन किया था. ‘सरफिरा’ के ट्रेलर ने सभी का ध्यान खींचा है और अक्षय के प्रशंसक फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. इन सबके बीच फिल्म का पहला आउट हो चुका है.
रिव्यू फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और कहा गया है कि सरफिरा "इंस्पायरिंग, मोटिवेट करने वाली और पावरफुल फिल्म है." इसका रन टाइम 155 मिनट बताया जा रहा है. वायरल हो रहे रिव्यू में लिखा गया है,"अभी-अभी अक्षय कुमार और सर परेश रावल स्टारर सरफिरा देखना खत्म किया... प्रेरणादायक, प्रेरक और शक्तिशाली... पूरा रिल्यू जल्द ही... रन टाइम: 155:11 मिनट..."
‘सरफिरा’ को लेकर काफी चर्चा हैं
सरफिरा को लेकर चर्चा काफी है. इसका ट्रेलर 24 घंटों के भीतर यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला ट्रेलर बन गया और IMDB पर सरफिरा इस महीने की मच अवेटेड फिल्म भी बन गई है. सरफिरा जीआर गोपीनाथ की सच्ची कहानी पर आधारित है. इस फिल्म को अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट, 2डी एंटरटेनमेंट और केप ऑफ गुड फिल्म्स द्वारा निर्मित किया गया है.
सोरारई पोटरू की हिंदी रिमेक है ‘सरफिरा’
बता दें कि सरफिरा सुधा कोंगारा की सोरारई पोटरू (2020) की ऑफिशियल हिंदगी रीमेक है. ओरिजन फिल्म में सूर्या और अपर्णा बालमुरली ने लीज रोल प्ले किया था. जी. आर. गोपीनाथ के मेमोयर सिंपली फ्लाई: ए डेक्कन ओडिसी से इंस्पायर ये फिल्म वंचितों के लिए बजट-फ्रेंडली एयरलाइंस स्थापित करने के एक शख्स के मिशन के इर्द-गिर्द घूमती है. इस मिशन में उसे कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.
केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीएफबीसी) ने कुछ आपत्तिजनक शब्दों को हटाने के बाद फिल्म को यू (यूनिवर्सल) सर्टिफिकेट दिया है. फिल्म में अक्षय कुमार, राधिका मदान परेश रावल, सीमा बिस्वास और आर. सरथकुमार सहित कई कलाकारों ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई है. बता दे कि ये फिल्म 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.