Sarfira Vs Indian 2 Box Office Collection Day 12: बॉक्स ऑफिस पर अंतिम सांसें गिन रही 'सरफिरा', 'इंडियन 2' की भी हालत खराब, जानें 12वें दिन का कलेक्शन
Sarfira Vs Indian 2 BO Collection: 'सरफिरा' और 'इंडियन 2' बॉक्स ऑफिस बेहाल हो चुकी हैं. अक्षय कुमार की फिल्म तो अब अंतिम सांसें गिन रही है. वहीं 'इंडियन 2' भी मुश्किल से मुट्ठीभर कमाई कर पा रही है.
![Sarfira Vs Indian 2 Box Office Collection Day 12: बॉक्स ऑफिस पर अंतिम सांसें गिन रही 'सरफिरा', 'इंडियन 2' की भी हालत खराब, जानें 12वें दिन का कलेक्शन Sarfira Vs Indian 2 Box Office Collection Day 12 Akshay Kumar Kaman Haasan Film Twelfth Day Second Tuesday Collection Sarfira Vs Indian 2 Box Office Collection Day 12: बॉक्स ऑफिस पर अंतिम सांसें गिन रही 'सरफिरा', 'इंडियन 2' की भी हालत खराब, जानें 12वें दिन का कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/23/3cac1dbcb1f4354703b6e6b4fb23ed951721754839890209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sarfira Vs Indian 2 Box Office Collection Day 12: अक्षय कुमार स्टारर 'सरफिरा' और कमल हासन की 'इंडियन 2' 12 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर भिड़ीं थी. दोनों फिल्मों का रिलीज से पहले काफी बज था लेकिन सिनेमाघरों में दस्तक देन के बाद 'सरफिरा' तो पहले ही दिन फुस्स हो गई. वहीं 'इंडियन 2' की शुरुआत तो अच्छी हुई लेकिन फिर इसके बाद ये बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म नही कर पाई. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर मुट्ठीभर कमाई के लिए तरस रही हैं खासतौर पर 'सरफिरा' का हाल बेहद बुरा है. चलिए यहां जानते हैं इन फिल्मों ने रिलीज के 12वें दिन कितना कलेक्शन किया है?
'सरफिरा' ने रिलीज के 12वें दिन कितनी की कमाई?
अक्षय कुमार की 'सरफिरा' से काफी उम्मीदें थीं. फिल्म के ट्रेलर को मिले रिस्पॉनस के बाद ऐसा लग रहा था कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करेगी. हालांकि हुआ इसका उल्टा सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद 'सरफिरा' को दर्शकों से काफी ठंडा रिस्पॉन्स मिला. हालांकि ओपनिंग वीकेंड पर फिल्म की कमाई में थोड़ी तेजी भी आई लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ क्योंकि वीकडेज में फिर 'सरफिरा' के बिजनेस को तगड़ा झटका लगा. फिल्म को रिलीज हुए 12 दिन हो चुके हैं और ये 25 करोड़ का कलेक्शन भी नहीं कर पाई है.
'सरफिरा' की कमाई की बात करें तो फिल्म ने पहले हफ्ते में 18.75 करोड़ की कमाई की. वहीं अब ये फिल्म रिलीज के दूसरे हफ्ते में है जहां इसने सेकंड फ्राइडे 40 लाख की कमाई की. वहीं दूसरे शनिवार फिल्म ने 85 लाख, दूसरे रविवार 1.2 करोड़ और दूसरे सोमवार 22 लाख का बिजनेस किया. वहीं अब 'सरफिरा' की रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे मंगलवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'सरफिरा' ने रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को 35 लाख की कमाई की है.
- इसी के साथ 'सरफिरा' का 12 दिनों का कुल कलेक्शन अब 21.80 करोड़ रुपये हो गया है.
'इंडियन 2' ने रिलीज के 12वें दिन कितनी की कमाई?
कमल हासन की 1996 में आई 'इंडियन' ब्लॉकबस्टर रही थी. हालांकि इस फिल्म की सीक्वल 'इंडियन 2' बॉक्स ऑफिस वो जादू नहीं चला पाई जिसकी उम्मीद की जा रही थी. फिल्म रिलीज के बाद से टिकट काउंटर पर बेहद खराब परफॉर्म कर रही है. दरअसल फिल्म को रिलीज होने के बाद मिले निगेटिव रिव्यू ने इसका बंटाधार कर दिया और कमल हासन स्टारर ये फिल्म कमाई के मामले में पिछड़ गई. हालात ये हैं कि 'इंडियन 2' बॉक्स ऑफिस पर मुट्टीभर कमाई के लिए जमकर पसीना बहा रही है.
'इंडियन 2' के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में 70.4 करोड़ की कमाई की थी. वहीं दूसरे हफ्ते के सेकंड फ्राइडे 1.3 करोड़, दूसरे शनिवार फिल्म ने 1.88 करोड़, दूसरे रविवार 2.07 करोड़ और दूसरे सोमवार को 1.3 करोड़ की कमआई की. वहीं अब फिल्म की रिलीज के दूसरे मंगलवार यानी 12वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'इंडियन 2' ने रिलीज के 12वें दिन 1.11 करोड़ का केलक्श किया है.
- इसी के साथ 'इंडियन 2' की 12दिनों की कुल कमाई अब 78.06 करोड़ रुपये हो गई है.
'सरफिरा' और 'इंडियन 2' के लिए आधा बजट निकालना भी मुश्किल
'सरफिरा' और 'इंडियन 2' की बॉक्स ऑफिस पर हालत बेहद खराब है. खासतौर पर 'सरफिरा' अब टिकट काउंटर पर अंतिम सांसें गिन रही है. वहीं 'इंडियन 2' भी कछुए की रफ्तार से आगे बढ़ रही है. जहां इन दोनों फिल्मों को पहले प्रभास की कल्कि 2898 एडी से कड़ी टक्कर मिल रही थी तो वहीं अब विक्की कौशल स्टारर बैड न्यूज ने भी इनकी कमाई पर ब्रेक लगा दिया है. इस हाल में 'सरफिरा' और 'इंडियन 2' के लिए आधा बजट निकालना नामुकिन लग रहा है. 'सरफिरा' का तो जल्द ही बॉक्स ऑफिस से पत्ता साफ होता नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें:-ऐश्वर्या ने किसकी वजह से छोड़ा ससुराल? बच्चन परिवार के इस मेंबर से है एक्ट्रेस का 36 का आंकड़ा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)