Ve Haaniyaan Surpasses Miley Cyrus Flowers On Instagram: सरगुन मेहता और रवि दुबे टेलिविजन के बाद म्यूजिक की दुनिया में भी लोकप्रिय हो चुके हैं. कुछ वक्त पहले सरगुन और रवि का एक गाना वे हानियां रिलीज हुआ था. यह गाना इतना पॉपुलर हुआ कि इंस्टाग्राम पर कर कोई इसपर रील्स बनाता हुआ नजर आ रहा था. इस गाने की पॉपुलैरिटी का आलम यह है कि वे हानियां ने इंस्टाग्राम पर माइली साइरस के 'फ्लावर्स' को पीछे छोड़ दिया है.
यूट्यूब पर मिले 100 मिलियन व्यूज
सरगुन मेहता और रवि दुबे के प्रोडक्शन हाउस ड्रीमियाता म्यूज़िक द्वारा प्रोड्यूस सॉन्ग 'वे हानियां' इस वक्त हर तरफ छाया हुआ है. माइली साइरस के 'फ्लावर्स' को पछाड़ते हुए गाने ने यूट्यूब पर भी 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज का आंकड़ा अपने नाम कर लिया है. इस गाने को लेकर मिली इतनी बड़ी सफलता के बाद रवि दुबे ने इंस्टा पर पोस्ट शेयर किया है.
पोस्ट शेयर कर रवि दुबे ने जताया आभार
पोस्ट शेयर कर रवि दुबे ने लिखा, ‘यह हमारे लिए छोटी बात नहीं है. सरगुन और मैंने ने हमारी 10वीं सालगिरह पर अपने म्यूजिक लेबल 'ड्रीमियता म्यूजिक' की घोषणा की थी. हमें आपको यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमारे लेबल के पहले गाने ने यूट्यूब पर अपना पहला ऑर्गेनिक 100 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है. यह सब आपके प्यार का नतीजा है और अब इसके बाद कुछ बड़े अनाउंसमेंट हो सकते हैं. हमारी टीम के लिए प्रार्थना करते रहें. ड्रीमियत म्यूजिक की ओर से आप सभी को बहुत सारा प्यार’.
‘वे हानिया’ की सफलता म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए है माइलस्टोन
बता दें कि 'वे हानियां' की सफलता इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा माइलस्टोन है. यह इंडियन आर्टिस्ट्स की ग्लोबल अपील और इनफ्लुएंस को दर्शाता है. इस सॉन्ग में खूबसूरत विजुअल्स के साथ-साथ दिल छू लेने वाले लिरिक्स और प्यारा सा म्यूजिक है. आप भी इस गाने को यूट्यूब पर सुन सकते हैं या फिर इसपर रील्स बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Shark Tank India 4 पर आया बड़ा अपडेट, अगले सीजन को लेकर अनुपम मित्तल ने दिया हिंट