नई दिल्लीः एक्ट्रेस सरगुन मेहता पिछले कुछ महीनों से इंटरनेट सनसनी बनी हुई हैं. उनकी फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ती जा रही है. आप सोच रहे होंगे कि भला ऐसा क्या हो गया, जो सरगुन मेहता इंटरनेट सेंसेशन बन गई हैं. दरअसल सरगुन मेहता और हार्डी संधू का गाना ‘तितलियां’ कई महीनों से इंटरनेट पर छाया हुआ है. इसमें हार्डी संधू और सरगुन मेहता नजर आ रहे हैं. हालांकि अब सरगुन मेहता एक डांस वीडियो की वजह से सुर्खियों में हैं, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है वीडियो
यह वीडियो एक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसमें सरगुन मेहता बेहतरीन डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में सरगुन सिंगर नेहा कक्कड़ के गाने ‘निकले करंट’ पर डांस करती नजर आ रही हैं. इस गाने को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. सरगुन मेहता की फैन फॉलोइंग पिछले कुछ महीनों से लगातार बढ़ रही है.
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं सरगुन
सरगुन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और लगातार अपने फैंस के लिए खूबसूरत फोटो शेयर करती रहती हैं. उनके फोटो को फैंस काफी पसंद करते हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 58 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. सरगुन मेहता कई पंजाबी फिल्म अवॉर्ड जीत चुकी हैं और टीवी व फिल्म जगत की मशहूर कलाकार हैं. तितलियां गाने की वजह से देशभर में लोग उनको खूब पसंद कर रहे हैं. 32 साल की सरगुन पॉप्युलर टीवी शो ‘बालिका वधु’ में नजर आ चुकी हैं. इस शो में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था.