Sargun mehta family planning : टीवी और पंजाबी फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस  सरगुन मेहता (Sargun Mehta) इन दिनों एक के बाद एक नए प्रोजेक्ट में नजर आ रही हैं. प्रोफेशनल लाइफ के साथ साथ एक्ट्रेस इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में आई है. दरअसल, एक्ट्रेस ने 8 साल पहले एक्टर रवि दुबे (Ravi Dubey) संग धूमधाम से शादी रचाई थी. एक्ट्रेस की शादी को इतना वक्त बितने के बाद भी एक्ट्रेस मां नहीं बनीं हैं जिसको लेकर यूजर्स कई तरह के सवाल कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि इस कपल का बेबी कब होगा, कब करेंगे, ऐसे सवाल पूछे जा रहे हैं. 






वहीं अब एक्ट्रेस ने रिप्लाई किया है और ऐसा तगड़ा जवाब दिया, जिसे सुनकर 'लोगों' के मुंह बंद हो जाएंगे. एक इंटरव्यू के दौरान सरगुन ने कहा हैं, 'रवि और मैं पिछले आठ सालों से एक खुशहाल परिवार हैं. तो लोग क्यों पूछते रहते हैं कि मैं परिवार आगे कब बढ़ाऊंगी? क्या रवि और मैं पहले से ही दो खुश लोगों का परिवार नहीं हैं? मैं तो किसी से नहीं पूछती कि आपके बच्चे हैं या नहीं, या फिर आपका एक बच्चा है तो दूसरा कब करेंगे क्योंकि तभी आपका परिवार पूरा होगा. मैं तो लोगों को यह सलाह नहीं देती कि उनके कितने बच्चे होने चाहिए या उनसे मैं इन सबके बारे में भी पूछूं. 


उन्होंने आगे कहा,''मैं लोगों से ये भी नहीं पूछती कि वह सिंगल हैं या शादीशुदा हैं. तो लोग मुझसे ऐसी बातें क्यों पूछते हैं?'' आगे शरगुन ने बताया, 'कई बार ऐसा महसूस होता है कि मैं लोगों से कहूं कि उनका इन सब से कोई लेना नहीं है, लेकिन मैं रूड नहीं होना चाहती. इसलिए मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि हमारा अभी परिवार शुरू करने का कोई प्लान नहीं है.'


एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने टीवी शो के बाद कई पंजाबी फिल्म जैसे  'किस्मत',  'किस्मत-2' में भी काम किया है. साथ ही पंजाबी सिंगर हार्डी संधु के गाने 'तितलियां' (Titliaan) में नजर आई थी जो सुपरहिट हुआ था. इसका इसके अलावा शरगुन कलर्स के शो 'उड़ारियां' की प्रड्यूसर और राइटर हैं. उनका कहना है कि उन्हें और रवि को नई-नई चीज़ों को करने में खुशी मिलती है. आपको बता दें सरगुन एक्टर रवि दुबे को सालों तक डेट करने के बाद  साल 2013 में शादी रचाई थी.