दिवंगत कोरियाग्राफर सरोज खान की बेटी सुकैना ने कहा कि उनकी मां स्वास्थ्य समस्याओं के चलते कभी-कभी काम करती थीं और ज्यादा उम्र होने की वजह से अक्सर उनका चेकअप होता था. सरोज खान ने बीते शुक्रवार देर रात इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. वह 71 साल की थीं. सांस लेने में तकलीफ होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उनका कोरोना टेस्ट भी हुआ था, हालांकि ये रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.


सरोज खान की बेटी सुकैना ने एक इंटरव्यू में कहा, 'उन्हें काम के ऑफर मिलते थे, लेकिन इस दौरान स्वास्थ्य और उम्र की वजह से वह बहुत कम काम करती थीं. उनसे अलिजेह अग्निहोत्री, अनन्या पांडे, सारा अली खान, सई मांजरेकर सहित कई एक्ट्रेस डांस सीखने आ रही थीं. वह अपने आपको खुशनसीब समझ रही थी कि वह अब अभी बॉलीवुड से जुड़ी हुई थीं. वह बहुत जल्दी टीवी पर आने वाली थीं. लेकिन बॉलीवुड उनकी रगों में बस्ता था.'


सुकैना ने कहा,' हर कोई उनके संपर्क में था. माधुरी मैम, सुभाष जी, जैकी जी, गोविंदा सर, हर कोई उन्हें कॉल करता था और मुझे भी कॉल करते थे. वे मुझसे उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछते थे. जब उन्होंने खबर सुनी, वे सभी लोग हमारी तरह ही हैरान हो गए. हम लोगों ने नहीं सोचा था कि हमें ये भी देखना होगा.'


यहां देखिए गोविंदा का इमोशनल वीडियो पोस्ट-





फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के कलाकारों ने सरोज खान के निधन पर शोक व्यक्त किया और तहदिल से श्रद्धांजलि दी. एक इमोशन इंस्टाग्राम वीडियो में गोविंदा ने सरोज खान के साथ पहली मुलाकात का जिक्र किया. गोविंदा ने कहा, 'आदरणीय सरोज खान जी आज हमारे बीच नहीं रही. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वो आपकी आत्मा को शांति प्रदान करे. खुदा से दुआ करता हूं कि वो आपको जन्नत नसीब कराए. मैं आपके साथ वो पहली मुलाकात कभी भूलता नहीं. मैं कह रहा था कि मैं आपसे डांस सीखना चाहता हूं, पर मेरे पास पैसे नहीं है और आप बड़े प्रेम से कह गईं कि आएंगे तब दे देना.'


कंगना रनौत की टीम ने तापसी पन्नू को बताया 'मूवी माफिया' का समर्थक, तो 'थप्पड़' एक्ट्रेस ने दिया ऐसा जवाब