नई दिल्ली: मशहूर कोरियाग्राफर सरोज खान ने बीते रोज़ इस दुनिया को अलविदा कह दिया. सरोज खान ने अपने करियर में कई सुपरहिट गानों को कोरियाग्राफ किया, शायद ही कोई अभिनेत्री हो जिन्हें, उन्होंने डांस के गुण न सिखाए हों. हालांकि उनकी ज़िंदगी में कुछ मौके ऐसे भी आएं, जब उनके बयान से विवाद खड़ा हो गया. ऐसे ही तीन साल पहले का उनका सलमान खान को लेकर दिया बयान भी काफी चर्चा में रहा था.


सरोज खान ने आरोप लगाया था कि सलमान ने उन्हें इग्नोर किया था. सरोज खान के इस बयान के बाद से कई तरह की अटकलें लगाई गई थीं कि दोनों के बीच अनबन है. हालांकि अब उनके गुज़रने के बाद उनकी बेटी सुकन्या खान ने सलमान से अनबन के बारे में एक अखबार से बात की. उन्होने कहा कि सलमान और उनकी मां के बीच कोई अनबन नहीं थी. सुकन्या ने ये भी बताया कि बल्कि सलमान ने उनके बेटे की दिल की सर्जरी के दौरान उनकी मदद भी की थी.


क्या था विवाद
सरोज खान ने साल 2016 में सलमान पर उन्हें इग्नोर करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि एक बार एक मरीज़ सलमान खान से बात करना चाहती थी. इसी सिलसिले में सरोज खान ने अपने एक साथी से कहा कि वो सलमान खान को फोन करें और कहें कि मास्टर जी बात करना चाहती हैं. सरोज खान ने कहा कि सलमान ने उनका फोन लेने से इंकार कर दिया था. उन्होंने कहा, "ये बेहद बुरा रवैया है, वो मुझे जानते हैं और कितनी फिल्मों में हमने साथ में काम किया है. लेकिन इस तरह का व्यवहार अपमानजनक है.''


जब सलमान ने किया सरोज खान को काम देने का वादा
सरोज खान को काम नहीं मिलने खबरें मीडिया में आने के बाद सलमान खान उनसे मिले और उन्हें अपनी अगली फिल्म में काम देने का वादा किया. सलमान खान और सरोज खान फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' और अंदाज अपना अपना सहित कई फिल्मों में पहले ही काम कर चुके थे. सरोज खान ने इंटरव्यू में कहा, 'जब हम मिले, सलमान खान ने मुझसे पूछा कि मैं इन दिनों क्या कर रही हूं. मैंने उनसे ईमानदारी से कहा कि मेरे पास कोई काम नहीं है. और मैं यंग एक्ट्रेसेस को भारतीय शास्त्रीय डांस सिखा रही हूं. ये सुनते ही, उन्होंने कहा कि अब, आप मेरे साथ काम करोगी. मैं जानती हूं कि सलमान खान अपने जुबान के पक्के हैं, वह अपना वादा पूरा करेंगे."


20 जून को अस्पताल में हुई थीं भर्ती
बता दें कि सरोज खान 20 जून से मुंबई के गुरु नानक अस्पताल में भर्ती थीं. उन्होंने सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसकी वजह से उनका कोरोना वायरस टेस्ट भी हुआ था, हालांकि रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. लेकिन 3 जुलाई की देर रात दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. वह 71 साल की थीं. मुंबई के मलाड में स्थत मलवानी में उनका अंतिम संस्कार किया गया.


सरोज खान ने अपने चार दशक के लंबे फिल्मी सफर में लगभग दो हजार से ज्यादा गानों को कोरियाग्राफ किया. उन्होंने बॉलीवुड के लगभग सभी एक्ट्रेस को डांस सिखाया और उन्हें कोरियाग्राफ किया. उन्हें बेस्ट कोरियाग्राफी के लिए तीन बार नेशनल फिल्म अवार्ड भी मिला.