नई दिल्ली: बॉलीवड की चकाचौंध भरी दुनिया में कास्टिग काउच जैसी दमनकारी हथकंडे का बचावकर जानी मानी कोरियोग्राफर सरोज खान फंस गई हैं. बॉलीवुड में कास्टिग काउच को जायज़ ठहराते हुए सरोज खान का तर्क था कि ये दोनों की मर्जी से होता है और कम से कम इससे रोजगार मिलता है. सरोज खान के इस बयान पर बवाल मचना स्वभाविक था. ट्विटर से लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें आड़े हाथों लिया गया. मामला को तूल पकड़ता देख कोरियोग्राफर ने माफी मांग ली है.
एक न्यूज़ चैनल में बहस के दौरान सरोज खान ने कहा कि ये सब सदियों से चला आ रहा है और इसके लिए बॉलीवुड को ब्लेम करना सही नहीं है. उन्होंने कहा, ''ये सब बाबा आदम के जमाने से हो रहा है. ये नया नहीं है. कोई ना कोई लड़कियों का फायदा उठाने की कोशिश करता है. ये तो सरकार के लोग भी करते हैं. तुम लोग फिल्म इंडस्ट्री के पीछे क्यों पड़े हो? वो कम से कम रोटी तो देते है. रेप करके छोड़ तो नहीं देते.''
आगे उन्होंने कहा, ''ये लड़की के ऊपर है कि तुम क्या करना चाहती हो. तुम उसके हात में नहीं आना चाहती हो तो नहीं आओगी. तुम्हारे पास कला है तो तुम क्यों बेचोगे अपने आप को? फिल्म इंडस्ट्री को कुछ मत कहना, वो हमारा माई-बाप है.''
बता दें पिछले कुछ दिनों से कास्टिंग काउच पर बवाल मचा हुआ है. इस मामले ने उस समय तूल पकड़ लिया जब तेलुगू अभिनेत्री श्री रेड्डी इसके खिलाफ कपड़े उतार कर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने बाहुबली में नज़र आ चुके अभिनेता राणा दग्गुबत्ती के भाई अभिराम दग्गुबाती पर गंभीर आरोप लगाए. इसके बाद तेलुगू की कुछ और अभिनेत्रियां सामने आईं और कास्टिंग काउच के खिलाफ प्रदर्शन किया. इसी से जुड़ा सवाल जब सरोज खान से किया गया तो उन्होंने कहा कि कम से कम बॉलीवुड रोटी तो देता है, रेप करके छोड़ नहीं देता.
इस विवादित बयान तो लेकर जब एबीपी न्यूज़ ने सरोज़ ख़ान को फ़ोन किया तो उन्होंने जवाब दिया, ''अरे यार, मुझे सवाल ही ऐसा पूछा गया था... उस बयान के लिए मैं माफ़ी मांगती हूं."
आपको बता दें कि सरोज खान बॉलीवुड की जानी मानी कोरियोग्राफर हैं. उन्होंने बॉलीवुड में अब तक करीब 2000 गानों को कोरियोग्राफ किया है.
यहां देखें Video-
यह भी पढ़ें-
सेट पर अम्मा बोलते हैं और रात को सोने के लिए बुलाते हैं: संध्या नायडू
तेलुगू एक्ट्रेस ने राणा दग्गुबाती के भाई पर लगाए आरोप, कहा- मेरे साथ संबंध बनाकर...