Sushant Singh Rajput: दिवंगत बॉलीवुड कोरियोग्राफर सरोज खान की बेटी सुकैना ने हाल में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है. इसमें उन्होंने अपनी मां के आखिरी वक्त की कुछ बातें साझा की हैं. इसमें सुकैना एक चौंकाने वाला खुलासा भी कर डाला है. सुकैना ने बताया कि उनकी मां सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajpoot) के बारे में उनसे बातें करती थीं. 


सुकैना ने वो वक्त याद करते हुए बताया कि, मेरी मां को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म काफी पसंद था. वह इंस्टाग्राम, फेसबुक पर फैंस और बाकी लोगों से जुड़ी रहती थीं. वह मुझसे कभी-कभी पोस्ट-वीडियो शेयर करवाती थीं. मुझे आज भी याद है उनका आखिरी पोस्ट सुशांत के बारे में था. 


उस समय सरोज खान ने इंस्टाग्राम पर सुशांत की एक फोटो अपलोड करके लिखा कि, 'सुशांत बच्चे मैंने कभी आपके साथ काम नहीं किया लेकिन हम कई बार मिले हैं. तुम्हारे साथ ऐसा क्या हुआ, तु्म्हें अपने बड़ों से बात करनी चाहिए थी वो तुम्हें इससे उबरने और खुश रहने में मदद करते, मैं नहीं जानती कि इस वक्त तुम्हारे मां-बाप और बहन पर क्या बीत रही होगी. भगवान उन्हें इस दर्द और पीड़ा से उबरने की ताकत दें. ईश्वर तुम्हारी आत्मा को शांति दे. मुझे तुम्हारी सभी फिल्में पसंद हैं और हम तुम्हें हमेशा प्यार करते रहेंगे. RIP' 






सैकड़ों फिल्में-गाने कोरियोग्राफ कर चुकीं सरोज खान की सोशल मीडिया पर ये आखिरी पोस्ट थी. उन्होंने सुशांत के सुसाइड पर दुख जताया था. वह कहती थीं इस लड़के में कुछ बात है मैं इसके बारे में लोगों से बात करना चाहती हूं. 






 


बता दें कि 3 जुलाई साल 2020 को सरोज खान का निधन हो गया था. वहीं उसी साल 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत के भी सुसाइड करने की खबर आई थी. सुशांत की मौत से पूरे बॉलीवुड में लोगों को बड़ा झटका लगा था. आज भी सुशांत की फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है. 


ये भी पढ़ें- Jhalak Dikhhla Jaa 10: काजोल ने ठुकराया शो का ऑफर! करण जौहर संग अब जज की कुर्सी पर नजर आएंगी ये एक्ट्रेस 


ये भी पढ़ें- Aarya Season 3: वेब सीरीज आर्या सीजन 3 का हुआ ऐलान, शेरनी बन दुश्मनों का सामना करेंगी सुष्मिता सेन