Shoaib Ibrahim Umrah Planning: शोएब इब्राहिम ने किया अपने उमराह न जाने का खुलासा, कहा- इस बात से लगता है डर
Shoaib Ibrahim Umrah Planning: टेलीविजन एक्टर शोएब इब्राहिम ने फैंस से इंस्टाग्राम पर बातचीत की. इस सेशन मे एक्टर ने फैंस को बताया वो क्यों उमरा करने नहीं जा पा रहे हैं.

Shoaib Ibrahim Umrah Planning: टीवी के फेमस एक्टर और दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम अक्सर अपने यूट्यूब व्लॉग्स को लेकर चर्चा में रहते हैं. इस बार रमजान के महीने मे शोएब अपनी फैमिली के हर व्लॉग में नजर आए है. चाहें वो सबा इब्राहिम का यूट्यूब व्लॉग 'सबा का जहान' या उनकी पत्नी दीपिका कक्कड़ का 'दीपिका की दुनिया' शोइब ने इफ्तारी से लेकर घर वालो की शॉपिंग में साथ दिया है. इस बार एक्टर ने फैंस को बताया है कि वो उमरा करने कब जाएंगे.
शोएब इब्राहम कब करेंगे उमरा
हाल ही में एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ एक लाइव सेशन किया. इस दौरान एक्टर ने फैंस द्वारा पूछे गए कई सवालों का जवाब दिया है. एक फैन ने जब एक्टर से पूछा कि वो उमरा करने कब जाने वाले हैं. तब इसके जवाब में एक्टर ने कहा- अगर ये मेरे हाथ में होता तो मैं कबका जा चुका होता. आगे एक्टर ने कहा- मैं अपनी मां के बगैर उमरा करने नहीं जा सकता. उनको उमरा पर ले जाने के लिए पहले मुझे उनके फ्लाइट के डर को खत्म करना पड़ेगा. एक्टर ने कहा अगर कोई बहुत जरूरी काम होता है तभी वो फ्लाइट से ट्रैवल करते हैं. इसके अलावा एक्टर ट्रैवलिंग के लिए फ्लाइट प्रिफर नहीं करते हैं.
View this post on Instagram
कैसे मिली पहचान
बता दें एक्टर दीपिका कक्कड़ के शो ससुराल सिमर का से टीवी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई थी. इस सीरियल के बाद से एक्टर को कोई लौट के आया है में नजर आए थे. इससे पहले एक्टर रिएलिटी डांसिंग शो नच बलिए के सीजन 8 में भी नजर आए थे. शोएब हाल ही में डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में नजर आए थे. वो शो के पहले रनरअप रहे थे.
बात करें एक्टर की फैन फॉलोविंग की तो एक्टर को इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. इसके अलावा एक्टर के यूट्यूब पेज पर शोएब इब्राहिम ऑफीशियल पर उनके 3.4 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. एक्टर अपने डेली व्लॉग्स में फैमिली रिलेटेड कंटेंट पर वीडियोज बनाते हैं. इनती भी वीडियोज रियल होती हैं. शोएब यूट्यूब पर स्क्रिप्टेड वीडियोज पर काम नहीं करते हैं. वहीं बात करें एक्टर की पत्नी दीपिका कक्कड़ की तो दीपिका के यूट्यूब चैनल पर उन्हें 3.86 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

