Satellite Shankar Trailer : लंबे समय से रिलीज को लेकर अटकी हुई सूरज पंचोली की फिल्म 'सैटेलाइट शंकर' का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है. फिल्म को अगले महीने 15 नंवबर को रिलीज किया जाएगा. फिल्म में सूरज एक आर्मी ऑफिसर के किरदार में नजर आ रहे हैं जिसका नाम शंकर है.
फिल्म में सूरज एक ऐसे आर्मी ऑफिसर के किरदार में हैं जो देश के लिए कुछ भी करने को तैयार है. हालांकि उसका रास्ता हिंसा से ज्यादा अहिंसा का है. लेकिन ट्रेलर में उनके किरदार के कई शेड्स दिखाए गए हैं. एक तरफ जहां शंकर अपने देश की सुरक्षा के लिए अपने परिवार को पीछे छोड़ मरने मिटने के लिए तैयार है. तो वहीं वक्त आने पर वो देश को जोड़ने और देशवासियों की सेवा करने से भी पीछे नहीं हटता.
फिल्म में भारतीय सैनिकों के जज्बे और उनकी कुर्बानी को दिखाने की कोशिश की गई .फिल्म को लेकर सूरज ने कहा, "मैं इस परियोजना का हिस्सा बनने को लकेर खासतौर से रोमाचिंत था क्योंकि यह एक जवान की वास्तविक जीवन की कहानी है. इस फिल्म का अंतर्राष्ट्रीय संबंधों से कोई लेना-देना नहीं है. यह बहादुरों के बारे में दिल को झकझोर देने वाली दास्तां है जो विशुद्ध है और दिखाई जानी चाहिए."
आपको यहां बता दें कि इरफान कमाल ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. साथ ही भूषण कुमार, मुराद खेतानी, कृषण कुमार और अश्विन वर्दे ने संयुक्त रूप से प्रोड्यूस किया है.