'हम फिर से 90 साल में मिलेंगे, प्लीज दोबारा जन्म ना लें...' सतीश कौशिक की बर्थ एनिवर्सरी पर बेटी वंशिका ने पढ़ा इमोशनल लेटर
Satish Kaushik Birth Anniversary: दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक की बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर उनकी बेटी वंशिका ने पिता के नाम लिखे अपने लेटर को पढ़ा. 10 साल की वंशिका का ये लेटर सुनकर हर कोई भावुक हो गया.
!['हम फिर से 90 साल में मिलेंगे, प्लीज दोबारा जन्म ना लें...' सतीश कौशिक की बर्थ एनिवर्सरी पर बेटी वंशिका ने पढ़ा इमोशनल लेटर Satish Kaushik birth anniversary daughter Vanshika read out an emotional letter said I will meet you in 90 years 'हम फिर से 90 साल में मिलेंगे, प्लीज दोबारा जन्म ना लें...' सतीश कौशिक की बर्थ एनिवर्सरी पर बेटी वंशिका ने पढ़ा इमोशनल लेटर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/14/e45cb9d4d85640c8b0e6774d1630a96f1681448244165209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vanshika On Satish Kaushik Birth Anniversary: बॉलीवुड के वेटरन एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक का पिछले महीने हार्ट अटैक से निधन हो गया था. उनकी अचानक मौत ने हर किसी को सदमें में डाल दिया था. वहीं बीते दिन दिवंगत एक्टर के परिवार और दोस्तों ने मुंबई में उनकी बर्थ एनीवर्सरी सेलिब्रेट की. इस भावुक शाम को सतीश के क्लोज फ्रेंड अनुपम खेर और उनकी पत्नी शशि, 10 साल की बेटी वंशिका और उनके दूसरे करीबी दोस्त अनिल कपूर ने होस्ट किया था.
इस दौरान सभी ने सतीश के साथ बिताए पलों को याद किया. वहीं एक्टर की बेटी वंशिका ने पिता की बर्थ एनिवर्सरी पर एक लेटर पढ़ा जो उसने अपने पिता के दाह संस्कार के समय उनके लिए लिखा था. वंशिका के इस लेटर ने हर किसी की आंखे नम कर दीं.
सतीश की बर्थ एनिवर्सरी कार्यक्रम में बेटी वंशिका ने पढ़ा लेटर
बता दें कि सतीश कौशिक का निधन 9 मार्च को गुरुग्राम में हुआ था और उनका अंतिम संस्कार मुंबई में किया गया था. जब एक्टर के पार्थिव शरीर को दाह संस्कार के लिए ले जाया जा रहा था तब उनकी बेटी वंशिका ने उनके लिए एक लेटर लिखा था. इस पत्र का भी पार्थिव शरीर के साथ अंतिम संस्कार हो गया था. वहीं अनुपम ने वंशिका से पूछा था कि उसने उस पत्र में क्या लिखा है और वंशिका ने जवाब दिया था वह इसे सही समय पर पढ़ लेगी. बीत शाम को कौशिक के करीबी उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए इकट्ठा हुए थे इस मौके पर वंशिका ने मंच पर ओरिजनल लेटर की क्लिक की गई तस्वीर को फोन से पढ़ा.
View this post on Instagram
वंशिका ने अपने लेटर में लिखा मैं आपके बिना नहीं रह सकती
ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सतीश कौशिश की बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर रखे गए कार्यक्रम में 10 साल की वंशिका ने पिता के नाम अपना लेटर पढ़ा, "हैलो पापा, मुझे पता है कि अब आप नहीं हैं लेकिन मैं चाहती हूं कि आप यह जान लें कि मैं हमेशा आपके साथ रहूंगी, आपके दोस्तों ने मुझे मजबूत होना सिखाया लेकिन मैं आपके बिना नहीं रह सकती. मुझे आपकी बहुत याद आती है. अगर मुझे पता होता कि ऐसा होने वाला है, तो मैं सिर्फ आपके साथ समय बिताने के लिए स्कूल को मिस करती. काश मैं आपको एक बार गले लगा पाती. आप अब भी मेरे दिल में हो, जैसा कि हम फिल्मों में देखते हैं. काश कोई चमत्कार होता और आप जीवित होते. ”
वंशिका ने पिता से 90 साल बाद मिलने का वादा किया
वंशिका की प्यार भरे और इमोशनल लेटर को सुनकर वहां मौजूद सभी लोगों की आंखे भर आई. उन्होंने आगे पढ़ा, "मुझे नहीं पता कि जब मैं अपना होमवर्क नहीं करूंगी तो मुझे मम्मा से कौन बचाएगा. मेरा अब स्कूल जाने का मन नहीं कर रहा है. मुझे नहीं पता कि मेरे दोस्त क्या कहेंगे. मेरे बारे में अगर वे मजाक करेंगे तो क्या होगा." प्लीज हर दिन मेरे सपनों में आएं. मैंने आपके लिए पूजा की है और मैं चाहती हूं कि आप स्वर्ग में रहें और रोल्स-रॉयस, फेरारी और एक लेम्बोर्गिनी के साथ एक बड़ी हवेली में एक हैप्पी लाइफ जिये. आप बहुत अच्छा खाना खाएंगे. हम फिर से 90 साल में मिलेंगे. प्लीज दोबारा जन्म ना लें. मैं आपसे 90 साल में मिलूंगी. प्लीज मुझे याद रखें, मैं आपको हमेशा याद रखूंगी. मेरे पास दुनिया के सबसे बेस्ट पापा थे.
View this post on Instagram
वंशिका ने बताई पिता के साथ अपनी फेवरेट यादें
इवेंट में अनुपम ने वंशिका से उनके पिता के साथ बिताई उनकी फेवरेट याद के बारे में पूछा था. इस पर वंशिका ने कहा, "जब मैं अच्छे मूड में नहीं होती थी और वह मुझसे कहते थे वंशिका क्या तुम जेडब्ल्यू मैरियट के साथ लंच डेट पर जाना चाहती हो? और फिर वह मुझे वहां ले जाते थे. वह अपनी अजीबोगरीब हरकतों से मुझे हंसाते ते. डांस फिल्में, इसके अलावा जब मां मुझे डांटती थीं तो वह चुपके से मेरा मैथ्स का होमवर्क कर देते थे."
अनुपम और सतीश के अन्य दोस्तों ने वंशिका और उनकी पत्नी शशि को आश्वासन दिया है कि वे हमेशा उनके साथ रहेंगे. अनुपम ने वंशिका से वादा भी लिया है कि वह हर शाम उन्हें फोन करेगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)