इस कॉमेडियन को पहली फीस मिली थी 500 रुपये, मुश्किल भरे रहे संघर्ष के दिन, फिर उम्रभर लोगों को हंसाया, जानें कौन थे वो
Satish Kaushik Birth Anniversary: ऐसे कई एक्टर्स हैं जिन्होंने फिल्मों में लोगों को खूब हंसाया और आज भी लोग उन्हें उसी वजह से याद करते हैं. लेकिन उनके संघर्ष की कहानी ऐसी दिल को छू जाने वाली रही.
![इस कॉमेडियन को पहली फीस मिली थी 500 रुपये, मुश्किल भरे रहे संघर्ष के दिन, फिर उम्रभर लोगों को हंसाया, जानें कौन थे वो Satish Kaushik Birth Anniversary Struggle Story movies wife daughter family unknown facts इस कॉमेडियन को पहली फीस मिली थी 500 रुपये, मुश्किल भरे रहे संघर्ष के दिन, फिर उम्रभर लोगों को हंसाया, जानें कौन थे वो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/12/49ad95e32e67629c1382c358bda94a1e1712943395427950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Satish Kaushik Birth Anniversary:'मैं थोड़ा छोटा हूं, थोड़ा काला हूं, थोड़ा मोटा हूं लेकिन मेरी बाकी बॉडी सलमान खान जैसी है...' ये डायलॉग तो आपने सुना ही होगा. ऐसे कई डायलॉग्स को पर्दे पर अपने खास अंदाज में दिखाने वाले एक्टर का नाम सतीश कौशिक था. उनके अभिनय करने का अंदाज कुछ ऐसा होता था कि लोग ठहाके लगाने पर मजबूर हो जाते थे. आज भले ही सतीश कौशिक इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन जब भी कॉमिक एक्टर की बात होगी तो उनका जिक्र भी किया जाएगा.
सतीश कौशिक अगर आज होते तो आज अपना 67वां बर्थडे मना रहे होते. फिर भी सतीश अपनी फिल्मों में निभाए कमाल के कॉमिक रोल्स के लिए हमेशा याद किए जाएंगे. सबको हंसाने वाला वो एक्टर जब स्ट्रगल कर रहा था तब काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. चलिए आपको सतीश कौशिक के संघर्ष के दिनों के कुछ अनसुने किस्से बताते हैं.
सतीश कौशिक का फैमिली बैकग्राउंड
13 अप्रैल 1956 को हरियाणा के महेंद्रगढ़ में सतीश कौशिक का जन्म एक गौर ब्राह्मण परिवार में हुआ था. इनके दो बड़े भाई और एक बड़ी बहन हैं जिनका फिल्म इंडस्ट्री से दूर दूर तक कोई नाता नहीं था. सतीश कौशिक के पिता दिल्ली के एक प्राइवेट कंपनी में सेल्समैन थे, वहीं मां हाउसवाइफ थीं.
View this post on Instagram
सतीश कौशिक एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते थे और उनकी परवरिश भी वैसी ही हुई. सतीश कौशिक ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोरी मल कॉलेज से 1972 में स्नातक की डिग्री ली. इसके बाद उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) में एक्टिंग सीखी और इसके बाद पूणे के FTII को ज्वाइन किया.
सतीश कौशिक का संघर्ष और पहली फिल्म
सतीश कौशिक कॉलेज के दिनों में छोटे-मोटे काम कर लिया करते थे क्योंकि उनकी फैमिली की फाइनेंशियल कंडीशन बहुत अच्छी नहीं थी. वो खुद को एक्टर बनते देखना चाहते थे इसलिए उस राह में मेहनत करते गए. एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता, भाईयों और दोस्तों को लगता था कि वो कभी एक्टर नहीं बन सकते क्योंकि ना उनकी पर्सनैलिटी है और ना फेस है लेकिन सतीश कौशिक ने खुद से वादा कर लिया था.
सतीश कौशिक ने जो भी किया वो सब बिना फैमिली के फाइनेंशियल हेल्प के ही किया. एक टॉक शो में सतीश कौशिक ने बताया था कि कॉलेज के समय से ही अपना खर्चे को निकालने के लिए वो छोटा-मोटा काम करने लगे थे. सतीश कौशिक बचपन से ही हार्ड वर्कर रहे हैं लेकिन उनका लक्ष्य एक्टिंग ही था क्योंकि वो महमूद के बड़े फैन थे.
View this post on Instagram
एनएसडी और एफटीआईआई में पढ़ने के दौरान सतीश कौशिक अन्नू कपूर, अनुपम खेर, नीना गुप्ता और अर्चना पूरन सिंह जैसे स्टार्स से मिले थे. ये सभी बैचमेट्स थे और काफी अच्छे दोस्त भी रहे हैं. अनुपम खेर तो आज भी सतीश कौशिक से दोस्ती निभा रहे हैं.
साल 1981 में सतीश कौशिक को पहली फिल्म मिली लेकिन इसमें उनका छोटा सा रोल था. इसमें सतीश जूते पॉलिश करने वाले का रोल प्ले किया था जिसके लिए उन्हें मात्र 500 रुपये फीस मिली थी. नसीरुद्दीन शाह की फिल्म चक्र में सतीश कौशिक ने छोटा सा रोल प्ले किया था, इसके बारे में सतीश कौशिक ने एक इंटरव्यू में बताया था.
इसके बाद भी सतीश कौशिक ने कई फिल्मों में छोटे-मोटे रोल निभाए जिसके लिए उन्हें काम चलाने लायक पैसे मिल जाया करते थे. एफटीआईआई में सतीश ने कई प्लेज भी किए हैं थिएटर्स में उनकी काफी लोकप्रियता रही. साल 1983 में आई फिल्म जाने भी दो यारों में सतीश कौशिक पहली बार नजर आए थे.
सतीश कौशिक की फिल्में
सतीश कौशिक शुरू से क्लियर थे कि उन्हें कॉमिक एक्टर ही बनना है. वैसे तो उन्होंने अपने लगभग 40 साल के फिल्मी करियर में 250 से ज्यादा फिल्मों में काम किया लेकिन कुछ फिल्मों का उन्होंने निर्देशन भी किया जिसमें से 'मुझे कुछ कहना है', 'तेरे नाम', 'हम आपके दिल में रहते हैं' जैसी फिल्में हिट रहीं.
View this post on Instagram
इनके अलावा सतीश कौशिक ने बतौर एक्टर 'मिस्टर इंडिया' 'स्वर्ग', 'दुल्हन हम ले जाएंगे', 'हद कर दी आपने', 'राम लखन', 'भारत', 'क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता', 'डबल धमाल', 'साजन चले ससुराल', 'हसीना मान जाएगी', 'बड़े मियां छोटे मियां' जैसी फिल्में सुपरहिट रहीं.
सतीश कौशिक की शादी और बच्चे
साल 1985 में सतीश कौशिक ने शशि नाम की महिला से शादी की थी. जिनसे उन्हें एक बेटा हुआ था लेकिन 2 साल की उम्र में उस बच्चे की डेथ हो गई थी. सतीश कौशिक ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उस 2 साल के बच्चे से उनका मोह इतना हो गया था कि उसके जाने के बाद काफी समय तक वो डिप्रेशन में रहे.
इसके बाद पत्नी ने उन्हें उस दौरान बहुत संभाला और फिर वो काम पर लौटे. 1996 के बाद ही सतीश कौशिक ने निर्देशन करना शुरू किया और एक्टिंग में भी बेहतरीन फिल्में दीं. सतीश कौशिक साल 2012 में एक बार फिर एक बेटी के पिता बने.
View this post on Instagram
सतीश कौशिक का आखिरी सफर
सतीश कौशिक एक जिंदादिल इंसान थे. अपने इंटरव्यूज में भी वो हंसी-मजाक किया करते थे. कपिल शर्मा के शो में जब भी वो आते तो समां बांध दिया करते थे. सतीश कौशिक कई फिल्मों की शूटिंग खत्म कर चुके थे जो उनके निधन के बाद रिलीज हुई. 9 मार्च 2023 को अचानक सतीश कौशिक के निधन की खबर आई जिससे उनके हर फैन को झटका लगा. हर कोई उनके अचानक निधन के खबर से चौंक गया था.
सतीश कौशिक बीमार भी नहीं थे, वो फिल्में कर रहे थे लेकिन अचानक उनके निधन से इंडस्ट्री को भी नुकसान हुआ. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 66 साल की उम्र में सतीश कौशिक को गुरुग्राम में हार्ट अटैक आया और उनका निधन हो गया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)