Go first एयरलाइंस पर भड़के सतीश कौशिक, लगाया ये गंभीर आरोप
Satish kaushik: गो फर्स्ट एयरलाइंस की ओर से हाल ही में बॉलीवुड डायरेक्टर के साथ गलत बर्ताव किया गया. जिसे लेकर सतीश ने एयरलाइन पर अपना गुस्सा जाहिर किया है.

Satish kaushik: हिंदी फिल्म मेकर सतीश कौशिक अपने शांत और सरल स्वभाव के लिए काफी जाने जाते हैं. लेकिन हाल ही में कुछ ऐसा हुआ है कि जिसकी वजह से सतीश ने गो फर्स्ट एयरलाइंस को खरी-खोटी सुनाई हैं. बॉलीवुड फिल्म तेरे नाम के डायरेक्टर सतीश कौशिक (Satish kaushik) की इस नाराजगी की वजह भी जायज बताई जा रही है. दरअसल सतीश ने गो फर्स्ट (Go first) एयरलाइंस पर सही बर्ताव न करने का आरोप लगाया है.
सतीश कौशिक ने गो फर्स्ट एयरलाइंस पर गुस्सा जाहिर करते हुए अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक बड़ा नोट लिखा है, जिसमें सतीश ने गो फर्स्ट एयरलाइंस के स्टाफ और सर्विस को लेकर निशाना साधा है. सतीश के मुताबिक, 'मैंने अपने ऑफिस के जरिए खुद के और अपनी टीम के कुछ साथियों के लिए मुंबई से देहरादून के लिए गो फर्स्ट एयरलाइंस की फ्लाइट में 3 सीट को बुक करवाए थे. जिसके लिए मैंने 25 हजार रुपए भी खर्च किए ऑफिस के जरिए बुकिंग करने बावजूद फ्लाइट में एक सीट किसी और को बेच दी. ऑफिस के जरिए आगे की दो सीट और एक बीच की सीट की बुकिंग कराई गई थी.'
View this post on Instagram
यात्रियों का किया गया तंग
आगे सतीश कौशिक ने लिखा है कि इस फ्लाइट में एक जुबिन नाम का शख्स भी मौजूद था, जिसे अपनी बुक गई सीट ही नहीं दी जा रही थी और उससे गो फर्स्ट एयरलाइंस के स्टाफ के जरिए अगली फ्लाइट के लिए कहा जा रहा था. एयरलाइन का पूरा स्टाफ उस व्यक्ति के लिए सीट अरैंज कराने में असमर्थ हो रहा था. ऐसे में फिर मैंने जुबिन को अपनी सीट सौंप दी. क्योंकि इस मामले के लिए फ्लाइट को रोका गया था, जिससे फ्लाइट में मौजूद बाकी पैसेंजर्स काफी परेशान हो रहे थे. सोशल मीडिया पर सतीश को इस मामले के लिए काफी समर्थन मिल रहा है.
रिफंड मामले में एयरलाइंस ने बोला No
इस पूरे वाक्ये के बाद पैसेंजर जुबिन ने सतीश कौशिक से बात करते हुए कहा कि गो फर्स्ट एयरलाइंस की रिफंड पॉलिसी के तहत बात करके रिफंड का बंदोबस्त कराएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ क्योंकि मेरी टीम लगातार गो फर्स्ट एयरलाइंस की रिफंड पॉलिसी के लिए संपर्क कर रही थी. लेकिन कंपनी का जबाव सिर्फ नो में आया. बाद में सतीश ने बताया कि रिफंड का मुद्दा नहीं है, बस पैसेंजर्स को ऐसे तंग नहीं करना चाहिए. शायद एयरलाइन का यह पैसे कमाने का एक अनोखा तरीका है. हालांकि गो फर्स्ट एयरलाइंस ने सतीश कौशिक का आश्वन दिया है वो इस पूरे मामले की जांच कराएंगे.
Salman Khan की इस फिल्म से Ravi Kishan को मिली थी हिंदी सिनेमा में पहचान! बिग बॉस से घर-घर पहुंचे
इतनी पॉपुलैरिटी के बाद भी उर्फी जावेद को नहीं मिल रहा काम, बोलीं 'लोग मुझसे डरते हैं'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

