Father's Day 2024: 16 जून के दिन देशभर में 'फादर्स डे' मनाया गया. आम आदमी हो या फिल्मी सितारे इस दिन लगभग सभी ने अपने-अपने स्टाइल में पिता को याद किया. सतीश कौशिक की बेटी ने अपने पिता को याद किया और साथ ही पिता के खास दोस्त अनुपम खेर को भी 'फादर्स डे' विश किया. सतीश कौशिक के जाने के बाद अनुपम खेर ने उनकी बेटी वंशिका को काफी सपोर्ट किया.


लगभग 12 साल की वंशिका कौशिक सुर्खियों में तब आईं जब उनके पिता सतीश कौशिक की डेथ हुई. इसके बाद ही इंस्टाग्राम पर वो दिखने लगीं क्योकि उनकी आईडी को अनुपम खेर ने पब्लिक किया. अनुपम उनके साथ कोलैब वीडियो बनाते हैं जिन्हें पसंद किया जाता है. अब वंशिका ने अपने अनुपम अंकल को पिता का दर्जा दे दिया है.


वंशिका कौशिक ने किया अनुपम खेर को 'फादर्स डे' विश


वंशिका कौशिक ने एक इंस्टा स्टोरी लगाई जिसपर लिखा, 'हैप्पी फादर्स डे अनुपम अंकल.' इसके साथ उन्होंने अनुपम खेर को टैग भी किया. उसी स्टोरी को अनुपम खेर ने अपनी स्टोरी में लगाते हुए हार्ट इमोजी बनाई.




वंशिका ने अनुपम खेर के अलावा एक और स्टोरी लगाई है. इसमें वंशिका अपने पिता के साथ नजर आ रही हैं जिसमें बचपन से लेकर अब तक की तस्वीरें आप देख सकते हैं. वंशिका अपने पिता के काफी करीब रही हैं वो आप इन तस्वीरों से अंदाजा लगा सकते हैं.




9 मार्च 2023 को सतीश कौशिक का निधन हुआ जिसके बाद अनुपम खेर ने उनके परिवार को संभाला. अनुपम खेर ने मीडिया के सामने कहा था कि वो अपने दोस्त को उनकी बेटी में जिंदा रखेंगे. उनकी बेटी को अपनी बेटी जैसा प्यार देंगे. उसके बाद आपने कई वीडियो देखे होंगे जिसमें अनुपम वंशिका के साथ मस्ती करते नजर आते हैं.






अनुपम खेर और सतीश कौशिक की फिल्में


80's के दशक से अनुपम खेर और सतीश कौशिक दोस्त रहे हैं. दोनों ने थिएटर से एक्टिंग करियर की शुरुआत की और दोनों ही 80's के दशक से इंडस्ट्री में एक्टिव रहे. अनुपम खेर की फिल्में तो आ ही रही हैं, सतीश कौशिक की मरणोपरांत कई फिल्में रिलीज हुईं और कुछ आना अभी बाकी हैं. 


अगर बात अनुपम खेर और सतीश कौशिक की फिल्मों की करें तो दोनों ने ढेरों फिल्में साथ में की हैं. जिनमें 'जमाई राजा', 'हसीना मान जाएगी', 'दुल्हन हम ले जाएंगे', 'हम आपके दिल में रहते हैं', 'राम लखन', 'हमारा दिलि आपके पास है', 'आंटी नंबर 1', 'कागज 2', 'दीवाना मस्ताना', 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता' जैसी फिल्में शामिल हैं.


यह भी पढ़ें: Fathers Day Special Movies: इन फिल्मों में दिखा पिता संग बच्चों का इमोशनल बॉन्ड, ओटीटी पर तुरंत देख डालें ये 8 मूवीज, नम हो जाएंगी आंखें