Satish Kaushik Death News Live: दुनिया से ऐसे रुख्सत हुए सतीश कौशिक...जाते-जाते सबको रुला गया हंसाने वाला कालाकार
Satish Kaushik Death And Funeral Live Updates: फिल्म डायरेक्टर सतीश कौशिक का 9 मार्च को हार्ट अटैक से निधन हो गया. मुंबई के वर्सोवा के श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया.
LIVE
![Satish Kaushik Death News Live: दुनिया से ऐसे रुख्सत हुए सतीश कौशिक...जाते-जाते सबको रुला गया हंसाने वाला कालाकार Satish Kaushik Death News Live: दुनिया से ऐसे रुख्सत हुए सतीश कौशिक...जाते-जाते सबको रुला गया हंसाने वाला कालाकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/09/3054d7f190509696b58a0099065849601678373017690357_original.jpg)
Background
Satish Kaushik Death News Live: अभिनेता और फिल्म निर्माता सतीश कौशिक का 66 साल की उम्र में बुधवार को दिल्ली में निधन हो गया. उनके निधन की खबर ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को सदमे में डाल दिया और कई लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया. सतीश दिल्ली में थे जब एक रोड ट्रिप के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा. गुरुवार को उनका पार्थिव शरीर मुंबई लाया जाएगा.
बॉलीवुड एक्टर और सतीश कौशिक के करीबी दोस्त अनुपम खेर ने उनकी मौत की पुष्टि की. उन्होंने एबीपी न्यूज को बताया सतीश कौशिक का पार्थिव शरीर इस समय गुड़गांव के फोर्टिस अस्पताल में रखा गया है. पोस्टमार्टम के बाद आज दोपहर में उनका पार्थिव शरीर उनके मुम्बई स्थित आवास पर लाया जाएगा और फिर यहीं पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. अनुपम खेर ने बताया कि सतीश कौशिक किसी से मिलने के लिए गुड़गांव में एक फार्महाउस गये हुए थे. फार्महाउस से लौटते वक्त कार में सतीश कौशिक को आया हार्टअटैक आया और फिर उन्हें गुड़गांव के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया.
सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल 1956 को हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुआ था. उन्होंने काफी समय दिल्ली में बिताया और साल 1972 में दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाग नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा और फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट में एक्टिंग के गुर सीखे. उनके परिवार की बात करें तो साल 1985 में उन्होंने शशि कौशिक संग सादी की थी और उनके दो बच्चे थे. उनका बेटा शानू कौशिक 1996 में सिर्फ दो साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गया था. इसके बाद एक्टर ने साल 2012 में सरोगेसी के जरिए बेटी वंशिका का स्वागत किया.
सतीश कौशिक ने एक्टिंग में साल 1983 में फिल्म जाने भी दो यारों से शुरुआत की थी. इसके अलावा वो 'मिस्टर इंडिया' और साजन चले ससुराल, आंटी नंबर वन जैसी कई हिट फिल्मों का हिस्सा रहे. एक्टिंग के अलावा उन्होंने निर्देशन में भी कई हिट फिल्में दीं जिनमें सलमान खान की तेरे नाम, क्योंकि, हम आपके दिल में रहते हैं शामिल हैं.
पंचत्तव में विलीन हुए सतीश कौशिक
वर्सोवा के श्मशान घाट में सतीश कौशिक का अंतिम संस्कार हुआ. अपने दोस्त को जाता देख अनुपम खेर खुद के आंसू नहीं रोक पाए और फूट फूटकर रोए.
The last rites of actor Satish Kaushik were conducted in Mumbai today in the presence of his family and friends pic.twitter.com/ykmJZgxQVa
— ANI (@ANI) March 9, 2023
View this post on Instagram
अर्थी को कंधा देते वक्त फूट-फूटकर रोए दोस्त
सतीश कौशिक का अंतिम संस्कार वर्सोवा के श्मशान में होगा. एक्टर की अर्थी को कंधा देते वक्त सभी स्टार्स भावुक नज़र आए. स्टार्स की फूट-फूटकर रोते हुए ये तस्वीरें देख आपका दिल बैठ जाएगा.
दोस्त को अलविदा कहने पहुंचे सलमान ख़ान
सतीश कौशिश के घर सितारों को तांता लगा हुआ है. जावेद अख्तर से लेकर सलमान ख़ान तक, बड़े-बड़े सेलेब्स एक्टर को अंतिम विदाई देने पहुंचे हैं. सतीश कौशिश... सलमान ख़ान के अजीज़ दोस्तों में से एक थे. एक्टर के जाने के दुख भाईजान के चेहरे पर साफ नज़र आ रहा है.
सलमान खान सतीश कौशिक के पार्थिव शरीर के दर्शन करने पहुंचे
सलमान खान सतीश कौशिश के पार्थिव शरीर के दर्शन करने के लिए उनके घर पर पहुंचे हैं. इससे पहले अभिषेक बच्चन भी सतीश कौशिक के घर के बाहर अनुपम खेर से मिले.
View this post on Instagram
अंतिम दर्शन को पहुंचे रणबीर कपूर
सतीश कौशिक के पार्थिव शरीर का दर्शन करने एक्टर रणबीर कपूर भी उनके घर पहुंचे हैं. इस दौरान वह सफेद कुर्ते में नजर आए थे.
View this post on Instagram
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)