Satish Kaushik Death: दोस्त सतीश कौशिश के निधन से बुरी तरह टूटे अनुपम खेर, अंतिम यात्रा में फूट-फूटकर रोए
Satish Kaushik Died: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार सतीश कौशिक के निधन से हर किसी की आंखें नम हैं. वहीं सतीश कौशिक के 45 साल पुराने दोस्त और एक्टर अनुपम खेर का दिल बुरी तरह टूट गया है.
Satish Kaushik Passes Away: हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार सतीश कौशिक का आज सुबह निधन हो गया है. सतीश कौशिक (Satish Kaushik) की मौत की खबर सुनकर हर कोई हताश है. सिनेमा जगत के इस कमाल के फिल्ममेकर और एक्टर के जाने से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर छाई हुई है. सतीश कौशिक की देहांत की जानकारी उनके बेस्ट फ्रेंड और बॉलीवुड सुपरस्टार अनुपम खेर (Anupam Kher) ने सोशल मीडिया पर दी. इस बीच सतीश कौशिक की आखिरी विदाई पर अनुपम खेर फूट फूट कर रोते हुए नजर आए हैं. इस मौके का अनुपम का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दोस्त सतीश कौशिक के निधन से टूटा अनुपम खेर का दिल
एक्टर सतीश कौशिक का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए एंबुलेंस के जरिए मुंबई के वर्सोवा शमसान घाट ले जाया गया है. जहां सतीश कौशिक पंचतत्व में विलीन हुए हैं. इससे पहले सतीश कौशिक की अंतिम विदाई के मौके पर एंबुलेंस में अनुपम खेर भी मौजूद रहे. इस मौके का एक वीडियो इंस्टेंट बॉलीवुड ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सतीश कौशिक के निधन से अनुपम खेर का दिल बुरी तरह से टूट गया है और अपने दोस्त की मौत के गम में अनुपम फूट फूट कर रोते हुए दिखाई दे रहे हैं. अनुपम खेर के इस वीडियो को देखने के बाद यकीनन आप भी इमोशनल हो जाएंगे.
View this post on Instagram
जानता हूँ “मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!” पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त #SatishKaushik के बारे में लिखूँगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था।45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम !! Life will NEVER be the same without you SATISH ! ओम् शांति! 💔💔💔 pic.twitter.com/WC5Yutwvqc
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 8, 2023
45 साल की दोस्त टूट गई
सतीश कौशिक (Satish Kaushik) के निधन की खबर सबसे पहले अनुपम खेर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर दी. इस ट्वीट में अनुपम खेर (Anupam Kher) ने सतीश कौशिक के संग एक तस्वीर को शेयर कर लिखा है कि- जानता हूं कि मृत्यु ही इस दुनिया का एक अंतिम सच है. लेकिन ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के लिए लिखूंगा, ये मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था. 45 साल की दोस्ती ऐसे अचानक टूट गई. आपके बिना जीवन पहले जैसा बिल्कुल भी नहीं रहेगा, ओम शांति.