When Satish Kaushik Start Flirting With Archana Puran Singh: बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक का 66 साल की उम्र में निधन हो चुका है. एक्टर की मौत की वजह हार्ट अटैक बनी है. सतीश खबर की मौत की खबर सुन पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री शोक की लहर में डूबी नजर आ रही है. सतीश कौशिक (Satish Kaushik) बॉलीवुड का वह चेहरा थे जिन्होंने अपनी मजेदार कॉमेडी से लाखों लोगों को एंटरटेन किया है. ऐसे में कॉमेडी के सबसे बड़े शो द कपिल शर्मा (The Kapil Sharma Show) शो में जब सतीश कौशिक पहुंचे थे तो एंटरटेनमेंट का मजा दोगुना हो गया था. सतीश कौशिक ने कपिल शर्मा के शो में खूब हंसी ठहाके लगाए थे साथ ही साथ उन्होंने अर्चना पूरन सिंह के साथ खूब फ्लर्ट भी किया था.
कपिल के शो में सतीश ने किया था अर्चना संग फ़्लर्ट
जैसे ही कपिल शर्मा सतीश कौशिक की स्टेज पर एंट्री करवाते हैं वैसे ही सतीश कौशिक अर्चना पूरन सिंह को देख अपना दिल हार जाते हैं. स्टेज पर आते ही सतीश कौशिक मजेदार किस्सों के साथ दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर देते हैं. जैसे ही सतीश कौशिक अर्चना पूरन सिंह को देखते हैं वैसे ही वह कपिल शर्मा को अपने दिल पर हाथ रखने के लिए बोलते हैं. इस दौरान कपिल सतीश कौशिक के दिल पर हाथ रख अपने दिल का हाल बयां करते नजर आते हैं. सतीश कौशिक बताते हैं कि अर्चना पूरन सिंह उनका 34th क्रश हैं.
सतीश कौशिक अर्चना पूरन सिंह के साथ स्टेज पर खुलकर फ्लर्ट करते हैं. मजेदार किस्सा बताते हुए सतीश कौशिक ने बताया था कि कैसे एक बार अर्चना पूरन सिंह जब डरी सहमी नजर आ रही थी तो वह उन्हें पटाने का मौका ढूंढ रहे थे. सतीश कौशिक ने मजेदार किस्से को बताते हुए कहा कि - मुझे इससे प्यार पता है कैसे हो गया था... दुबई में हम शो करने गए थे रूप की रानी चोरों का राजा फिल्म जो हिंदुस्तान की सबसे डिजास्टर फिल्म मैंने बनाई थी. हम उसको प्रमोट करने के लिए दुबई पहुंचे थे.
एक्टर आगे कहते हैं -मैं बैकस्टेज पर था तभी अर्चना मेरे पास रोते हुए भागती हुई आई. मैंने पूछा क्या हुआ अर्चना तो वो रोते हुए बोली कि कुछ लोगों ने बस में बदतमीजी की है. मैंने बोला क्या बात कर रही है पर मैंने मन में सोचा यही मौका है इसको इंप्रेस करने का, मेरे अंदर का हीरो बाहर निकल रहा था. मैंने ऑर्गनाइजर को बुलाकर कहा कि अगर वह लड़के 5 मिनट में नहीं आते हैं तो मैं पूरा शो रोक दूंगा. तब उन लड़कों ने माफी मांग कर इसके पैर पड़े तो इसने मुझे गले लगाया. तभी से यह मेरा 34th क्रश बन गई.