Satish Kaushik Death: बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) का गुरुवार को दिल्ली में निधन हो गया. उन्होंने 66 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. हरियाणा के रहने वाले सतीश कौशिक एक्टर होने के साथ-साथ एक बेहतरीन डायरेक्टर भी थे. उन्होंने दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से अपनी पढ़ाई की थी. साल 2020 में सतीश कौशिक ने उस दिन को याद किया था जब वह पहली बार मुंबई आए थे. सतीश कौशिक के निधन के बाद उनका ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


निधन के बाद सतीश कौशिक का ट्वीट वायरल 


सतीश कौशिक ने ट्विटर अकाउंट पर अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो पोस्ट की थी, जिसमें वह रेलवे स्टेशन पर नजर आ रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मैं एक्टर बनने के लिए 9 अगस्त, 1979 को पश्चिम एक्सप्रेस से मुंबई आया था. 10 अगस्त को मुंबई में मेरी पहली सुबह थी. मुंबई ने मुझे काम, कई सारे दोस्त, बच्चे, घर, प्यार, संघर्ष, सफलता, असफलता और खुशी से जीने के लिए साहस दिया. गुड मॉर्निंग मुंबई और सभी को शुक्रिया, जिन्होंने मुझे मेरे सपने से ज्यादा दिया'.






ऐसे की अपने करियर की शुरुआत


सतीश कौशिक मुंबई में एक्टर बनने आए थे, लेकिन उन्होंने शुरुआत में कई तरह के काम किए. 'जाने भी यारो' (1983) के डायलॉग्स लिखे. वह शेखर कपूर की फिल्म मिस्टर इंडिया (1987) के एसोसिएट डायरेक्टर रहे, जिसमें उन्होंने कैलेंडर का रोल निभाकर ऑडियंस का दिल जीत लिया था.


इस फिल्म में नजर आए थे आखिरी बार


बताते चलें कि बतौर डायरेक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) की आखिरी फिल्म कागज थी, जिसमें पंकज त्रिपाठी ने लीड रोल निभाया था. पिछली बार सतीश छतरीवाली में नजर आए थे, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 में जनवरी में स्ट्रीम हुई थी. उनकी आखिरी फिल्म इमरजेंसी है जिसमें उन्होंने पॉलिटिशियन जगजीवन राम के रोल में दिखेंगे.


यह भी पढ़ें-Satish Kaushik Post Mortem: सतीश कौशिक के शव का हुआ पोस्टमार्टम, रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा