Satish Kaushik Death: सतीश कौशिक के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री में शौक की लहर दौड़ पड़ी है. तमाम सितारों की आंखे नम हैं और किसी को भी यकीन नहीं हो रहा कि अब सतीश नहीं रहे. हार्ट अटैक आने की वजह से सतीश कौशिक ने 66 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. कई फिल्मों में सतीश कौशिक के को-स्टार रह चुके गोविंदा ने एक्टर के निधन पर रिएक्शन दिया है. उन्होंने बताया कि वह सतीश कौशिक के निधन से बहुत दुखी हैं.
मेरे पप्पू पेजर नहीं रहे
ई-टाइम्स के साथ बातचीत में गोविंदा ने कहा, 'बहुत-बहुत दुख हुआ है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उन्हें शांति मिले. बहुत दुख हुआ कि मेरे साजन चले ससुराल के मुत्थु और दीवाना मस्ताना के पप्पू पेजर और बड़े मियां छोटे मियां के शराफत अली नहीं रहे.
हिट थी सतीश कौशिक-गोविंदा की जोड़ी
मालूम हो कि सतीश कौशिक को उनकी कमाल की कॉमिक टाइमिंग के लिए जाना जाता है. वह 'साजन चले ससुराल' में मुत्थु के रोल में नजर आए थे. इसके अलावा 'बड़े मियां छोटे मियां' में शराफत अली का किरदार निभाया था. वहीं, 'दीवाना मस्ताना' में सतीश कौशिक का पप्पू पेजर वाला रोल आज भी लोगों के दिलों में बसा है. सिल्वर स्क्रीन पर गोविंदा और सतीश कौशिक की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया है.
सामने आई पोस्ट मार्टम रिपोर्ट
सतीश कौशिक के शव की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, 'सतीश का पोस्टमार्टम हो चुका है. प्रारंभिक रिपोर्ट में उनके शरीर पर चोट के एक भी निशान नहीं मिले हैं. एक्टर की मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया है'.
इस फिल्म का किया था निर्देशन
गौरतलब है कि सतीश कौशिक एक्टर होने के साथ-साथ कमाल के डायरेक्टर भी थे. बतौर निर्देशक उनकी आखिरी फिल्म कागज थी, जिसमें पंकज त्रिपाठी लीड रोल में नजर आए थे. पिछली बार उन्होंने फिल्म छतरीवाली में एक्टिंग की थी. सतीश कौशिक की आखिरी फिल्म इमरजेंसी है, जिसका डायरेक्शन कंगना रनौत ने किया था. इसमें एक्टर पॉलिटिशियन जगजीवन राम के रोल में दिखेंगे.
यह भी पढ़ें-क्या वाकई Karan Kundrra से अलग हो गई हैं Tejasswi Prakash? ब्रेकअप पर ‘नागिन’ ने दिया ऐसा रिएक्शन