Satish Kaushik Passed Away: होली पार्टी से हार्ट अटैक और पोस्टमॉर्टम तक, जानें सतीश कौशिक के साथ कब-क्या हुआ?
Satish Kaushik Death News: मुंबई की होली पार्टी से लेकर दिल्ली के अस्पताल में पोस्टमॉर्टम होने तक सिनेमा के 'कैलेंडर' के साथ कब-क्या हुआ?
![Satish Kaushik Passed Away: होली पार्टी से हार्ट अटैक और पोस्टमॉर्टम तक, जानें सतीश कौशिक के साथ कब-क्या हुआ? Satish Kaushik Death News Javed Akhtar Shabana Azmi Mumbai holi party to delhi hospital postmortem know the timeline of satish kaushik death Satish Kaushik Passed Away: होली पार्टी से हार्ट अटैक और पोस्टमॉर्टम तक, जानें सतीश कौशिक के साथ कब-क्या हुआ?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/09/9ca967c47d4418e23394cb39e57f73851678379588682656_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उनका अंदाज ऐसा था कि रोता हुआ शख्स भी खिलखिला उठे, लेकिन अब वह अपने तमाम चाहने वालों को रोता हुआ छोड़कर चले गए. बात हो रही है हिंदी सिनेमा के मशहूर फिल्म निर्देशक और एक्टर सतीश कौशिक की, जिन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. आइए जानते हैं कि मुंबई की होली पार्टी से लेकर दिल्ली के अस्पताल में पोस्टमॉर्टम होने तक सिनेमा के 'कैलेंडर' के साथ कब-क्या हुआ?
ऐसे मिली निधन की जानकारी
सतीश कौशिक के निधन की जानकारी उनके अजीज दोस्त अनुपम खेर ने ट्वीट करके दी. उन्होंने लिखा, 'जानता हूं मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है! पर यह बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूंगा, यह मैंने सपने में भी नहीं सोचा था. 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम! ओम् शांति!' बता दें कि सतीश कौशिक 66 साल के थे.
जावेद अख्तर की पार्टी में की शिरकत
बताया जा रहा है कि होली के मद्देनजर जावेद अख्तर और शबाना आजमी ने मुंबई में पार्टी की थी, जिसमें सतीश कौशिक भी शामिल हुए. सोशल मीडिया पर उनका आखिरी पोस्ट भी इसी पार्टी से संबंधित था. इस होली पार्टी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें सतीश एकदम फिट नजर आए.
होली मनाने आए थे दिल्ली
जानकारों ने बताया कि जावेद अख्तर की पार्टी एंजॉय करने के बाद सतीश अपने घरवालों के साथ होली खेलने के लिए दिल्ली रवाना हो गए. दिल्ली पहुंचने के बाद वह एक व्यापारी के घर में आयोजित होली पार्टी में शामिल हुए और रात में बिजवासन स्थित फार्महाउस पर रुके. बताया जा रहा है कि रात करीब 11:30 बजे उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. इसके बाद उन्हें दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इलाज के दौरान सतीश का निधन हुआ. हालांकि, दिल्ली पुलिस का कहना है कि अस्पताल लाने से पहले ही अभिनेता की सांसें रुक चुकी थीं.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह बात आई सामने
सतीश कौशिक का पोस्टमॉर्टम दिल्ली के हरिनगर स्थित दीन दयाल अस्पताल में हुआ. रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर के शरीर पर किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं मिले. उनका निधन दिल का दौरा पड़ने होने की पुष्टि की गई.
मुंबई में हुआ अंतिम संस्कार
सतीश कौशिक का शव देर शाम मुंबई पहुंचा. उससे पहले उनके घर पर उनके तमाम चाहने वालों का तांता लग चुका था. रात करीब 8:30 बजे वर्सोवा स्थित श्मशान घाट में अभिनेता का अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें अनुपम खेर फूट-फूटकर रोने लगे.
नम आंखों से कह दिया अलविदा
सतीश कौशिक के अचानक निधन से हर कोई दुखी है. तमाम सेलेब्स के साथ-साथ आम लोग भी उनके घर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी. सिनेमा जगत के दिग्गज कलाकारों ने उन्हें नम आंखों से विदा किया. अनिल कपूर ने कहा कि उन्होंने अपने छोटे भाई को खो दिया. उन्होंने सतीश कौशिक का पुराना फोटो भी शेयर किया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)