Satish Kaushik Death: 'बहुत बुरी खबर के साथ आज सुबह उठी हूं', सतीश कौशिक के निधन पर नीना गुप्ता ने बयां किया अपना दुख
Satish Kaushik Death: सतीश कौशिक के निधन से नीना गुप्ता बहुत दुखी हैं. अब उन्होंने एक इमोशनल वीडियो पोस्ट करते हुए एक्टर के निधन पर अपना दुख बयां किया है.
![Satish Kaushik Death: 'बहुत बुरी खबर के साथ आज सुबह उठी हूं', सतीश कौशिक के निधन पर नीना गुप्ता ने बयां किया अपना दुख Satish Kaushik Death News Neena Gupta mourns demise of actor shares a emotional video Satish Kaushik Death: 'बहुत बुरी खबर के साथ आज सुबह उठी हूं', सतीश कौशिक के निधन पर नीना गुप्ता ने बयां किया अपना दुख](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/09/7d7be0f32ac2ce03fb3db42cbc4887951678350963534612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Satish Kaushik Death: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) का हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया. इस खबर से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. वहीं, नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने एक इमोशनल वीडियो पोस्ट करते हुए सतीश कौशिक के निधन पर अपना दुख बयां किया है. उन्होंने कहा कि वह दुख की इस घड़ी में सतीश की पत्नी और बच्ची के साथ हैं.
बहुत बुरी खबर के साथ उठी हूं
नीना गुप्ता ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह कहती हैं, 'फ्रेंड्स आज सुबह-सुबह एक बहुत बुरी खबर के साथ मैं उठी हूं. इस दुनिया में एक ही आदमी था जो मुझे नैन्सी कहकर बुलाता था और मैं उसे कौशिकन कहकर बुलाती थी. बहुत पुराना साथ था हमारा. दिल्ली मैं कॉलेज के दिनों से. '
View this post on Instagram
पत्नी और बच्ची के लिए मुश्किल समय
नीना गुप्ता ने आगे कहा, 'बहुत बुरा हुआ. उसकी छोटी बच्ची वंशिका. उसकी वाइफ शशि...उनके लिए बहुत मुश्किल समय है और अगर कुछ भी उनको चाहिए, तो मैं हमेशा उनके साथ रहूंगी और मैं हूं. भगवान उनको हिम्मत दे. खासकर वंशिका को और क्या बोलूं.'
इस वीडियो को शेयर करते हुए नीना गुप्ता ने कैप्शन में लिखा, 'गुड बाय कौशिकन'. फैंस कमेंट सेक्शन में सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. वहीं, दूसरे ने कमेंट किया, सतीश सर टैलेंट के पावरहाउस थे. ये एक बहुत बड़ी क्षति है.
सतीश ने नीना को दिया था शादी का ऑफर
बहुत कम लोगों को पता है कि सतीश कौशिक (Satish Kaushik) और नीना गुप्ता (Neena Gupta) बहुत पुराने दोस्त हैं. नीना गुप्ता ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'सच कहूं तो' में खुलासा किया कि जब वह किक्रेटर विवियन रिचर्ड के बच्चे की मां बनने वाली थीं, तो सतीश कौशिक ने उन्हें शादी करने का ऑफर दिया था. सतीश ने नीना से कहा, 'चिंता मत करो अगर बच्चा डार्क स्किन के साथ पैदा होता है, तो तुम सिर्फ कह देना कि ये मेरा है और फिर हम शादी कर लेंगे. किसी को शक भी नहीं होगा'.
यह भी पढ़ें-Oscar 2023: इस बार हुआ थप्पड़ कांड हुआ तो क्या करेंगे? ऑस्कर 2023 के होस्ट जिमी किमेल ने यूं किया रिएक्ट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)