Satish Kaushik Prayer Meet: बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक का 9 मार्च 2023 को निधन हो गया था. हंसते-खेलते एक्टर की अचानक हुई मौत से उनके परिवार, फ्रेंड्स और फैंस सदमे में हैं. गुरुवार को मुंबई में करीब 8:30 बजे सतीश का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया था. खबरों के मुताबिक कौशिक का दिल का दौरा पड़ने से दिल्ली में निधन हुआ था. वे दोस्त की होली पार्टी में शामिल होने के लिए गए थे इसी दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई थी. एक्टर को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी मौत हो गई. बाद में उनके शव को एयर एंबुलेंस से मुंबई लाया गया था.
कब होगी सतीश कौशिक की प्रार्थना सभा?
वहीं ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक दिवंगत एक्टर की कोई चौथा सेरेमनी नहीं की जाएगी. परिवार 20 मार्च तक हर दिन प्रार्थना करेगा. इसके बाद 21 मार्च को सतीश कौशिक की प्रेयर मीट आयोजित की जाएगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक कौशिक के करीबी दोस्त अनुपम खेर इसका आयोजन करेंगे. दिवंगत एक्टर की प्रेयर मीट में इंडस्ट्री के तमाम सितारों के आने की उम्मीद है. वहीं अनुपम खेर पहले ही इसे लेकर इंडस्ट्री के लोगों को मैसेज भेज चुके हैं. हालांकि जगह और समय अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद है कि आज रात तक ये भी फाइनल हो जाएगा.
बेटी के लिए लंबी जिंदगी चाहते थे सतीश कौशिक
वहीं सतीश कौशिक की अचानक हुई मौत से उनकी पत्नी शशि और 10 साल की बेटी वंशिका पूरी तरह से टूट गई हैं. सतीश कौशिक अपनी बेटी को लाइफ में सैटल होते देखने के लिए लंबी जिंदगी जीना चाहते थे. दिवंगत एक्टर के दोस्त रूमी जाफरी ने ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में ये खुलासा किया था.
दिल्ली पुलिस सतीश कौशिक मौत मामले की कर रही जांच
वहीं सतीश कौशिक की मौत मामले में दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया है कि एक्टर का निधन संदिग्ध परिस्थितियों में हुआ है. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी मिल चुकी है जिसके बाद पुलिस की एक टीम उसी फार्म हाउस पहुंची जहां सतीश कौशिक निधन से पहले मौजूद थे. पुलिस को फॉर्म हाउस से आपत्तिजनक दवाइयां बरामद हुई हैं. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें:-Priyanka Chopra को Citadel में मेल एक्टर के बराबर मिली फीस, एक्ट्रेस बोलीं- 22 साल के करियर में पहली बार...