Satish Kaushik Bollywood Journey: हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकारों की चर्चा की जाए तो उसमें सतीश कौशिक (Satish Kaushik) का नाम जरूर शामिल होगा. सतीश कौशिक बॉलीवुड की वह शख्सियत हैं, जो अपनी दमदार एक्टिंग के साथ-साथ कमाल के डायरेक्शन के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में सतीश कौशिक ने मायानगरी यानी मुबंई में 43 साल का लंबा सफर तय किया है. इस मामले को लेकर सतीश ने बड़ी बात कही है. 


मायानगरी में सतीश के 43 साल पूरे


गौरतलब है कि मुंबई को सपनों का शहर कहा जाता है. 43 साल पहले कुछ ऐसे ही सपने लेकर सतीश कौशिक अपने घर से मायानगरी आए थे. तब शायद सतीश कौशिक खुद ये नहीं जानते थे कि वह हिंदी सिनेमा के चुनिंदा सुपरस्टार में शुमार होंगे. इस खास मौके पर सतीश कौशिक ने हाल ही में अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया है. जिसमें सतीश ने 43 साल के इस सफर और मुंबई के लिए अपनी दिल की बात कही है. उन्होंने लिखा है कि ''मुंबई मेरी जान, बहुत बहुत धन्यवाद. आज से 43 साल पहले 9 अगस्त साल 1979 को तेरी बाहों में आकर लिपटा था और तूने इतने जोश से आगोश में बांधा कि फिर कभी दूर होने नहीं दिया. ऐसी ही प्रेम करती रहना और ताकत देते रहना क्योंकि अभी बहुत सपने बाकी हैं.'' 






कागज 2 की तैयारी में लगे हैं सतीश कौशिक


मालूम हो कि पंकज त्रिपाठी के साथ फिल्म कागज की अपार सफलता के बाद बतौर डायरेक्टर सतीश कौशिक कागज 2 की तैयारियों में जुटे हुए हैं. इस फिल्म सतीश कौशिक के मित्र और हिंदी सिनेमा के उम्दा कलाकार अनुपम खेर (Anupam Kher) और दर्शन कुमार अहम भूमिका में मौजूद हैं. कागज 2  (Kagaj 2) की कहानी आम आदमी और सिस्टम के बीच जद्दोजहद का ताना-बाना है. हालांकि सतीश कौशिक (Satish Kaushik) की कागज 2  रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है. 


Bhojpuri News: एक फिल्म के लिए इतने पैसे चार्ज करती हैं Monalisa, रकम सुन रह जाएंगे दंग


Giorgia Andriani Pics: अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया की इन तस्वीरों से नहीं हटेगी, देखते ही हो जाओगे दीवाने