शबाना आजमी से अस्पताल मिलने पहुंचे सतीश कौशिक, बोले- कड़ी निगरानी में हैं मगर स्वास्थ्य में है सुधार
फिल्ममेकर का कहना है कि कुछ दिन पहले मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर खालापुर टोल प्लाजा पर सड़क दुर्घटना में घायल हुई दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी का स्वास्थ्य अब पहले से बेहतर हैं.
![शबाना आजमी से अस्पताल मिलने पहुंचे सतीश कौशिक, बोले- कड़ी निगरानी में हैं मगर स्वास्थ्य में है सुधार Satish Kaushik, who reached Shabana Azmi to visit the hospital, said - Episode is under surveillance but health is improving शबाना आजमी से अस्पताल मिलने पहुंचे सतीश कौशिक, बोले- कड़ी निगरानी में हैं मगर स्वास्थ्य में है सुधार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/20132510/shabana.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: फिल्ममेकर सतीश कौशिक हाल ही में मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती जानी मानी अदाकारा शबाना आजमी का हाल चाल लेने अस्पताल में गए थे. फिल्ममेकर का कहना है कि कुछ दिन पहले मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर खालापुर टोल प्लाजा पर सड़क दुर्घटना में घायल हुई दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी का स्वास्थ्य अब पहले से बेहतर हैं. सतीश रविवार को शबाना से मिलने अंधेरी स्थित कोकिलाबेन धीरुबाई अंबानी अस्पताल (केडीएएच) गए थे.
सतीश ने कहा, "शबाना जी को कड़ी निगरानी में रखा गया है. लेकिन कल के मुकाबले आज उनके स्वास्थ्य में ज्यादा सुधार है. उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं."
बीते कुछ दिन पहले मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर खालापुर टॉल प्लाजा के पास अभिनेत्री की कार और एक ट्रक के बीच टक्कर हो गई थी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई थीं.
अस्पताल के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, उन्हें तत्काल नवी मुंबई के कमोठे स्थित महात्मा गांधी मिशन मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (एमजीएम-एमसीएच) ले जाया गया. बाद में उन्हें अंधेरी स्थित कोकिलाबेन धीरुबाई अंबानी अस्पताल लाया गया.
मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में शिफ्ट की गईं शबाना आज़मी, नामी हस्तियां हालत जानने पहुंचीं
ड्राइवर के खिलाफ हुआ केस इस मामले में शबाना आजमी के ड्राइवर के खिलाफ पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है. शबाना आजमी के 38 वर्षीय कार ड्राइवर कमलेश कामत के खिलाफ जरूरत से अधिक रफ्तार और रैश ड्राइविंग के मामले में खालापुर पुलिस ने आईपीसी की धारा 279 और 337 के तहत मामला दर्ज किया है. इसके अलावा मोटर वेहिकल्स एक्ट की धारा 184 के तहत भी उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
घायल होने के बाद अभिनेत्री को पनवेल के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में शिफ्ट किया गया. रिपोर्ट्स है कि जावेद अख्तर दूसरी कार में थे, जिस वजह से वो बाल बाल बच गए और उन्हें कोई चोट नहीं आई.
जानी-मानी अभिनेत्री शबाना आजमी सड़क हादसे में घायल, अस्पताल में हैं भर्ती
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के जरिेए शबाना आज़मी के जल्द ठीक होने की कामना की है. इसके साथ ही अनिल अंबानी, अनिल कपूर, और तब्बू समेत नामी हस्तियां शबाना आजमी का हाल जानने के लिए पहुंच चुके हैं. अभी भी सितारों का अस्पताल आना जारी है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)